शुभमन गिल ने की शाहीन-नसीम की तारीफ

बड़ी पारी खेलने का तरीका भी बताया
खेलपथ संवाद
कोलम्बो।
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीम दूसरी बार आमने-सामने होंगी। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और कोई नतीजा नहीं निकला था। दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा था। वहीं, सुपर चार में एक बार फिर दोनों के बीच कांटे की जंग होगी। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर ने पत्रकारों से बात की वहीं, भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सवालों के जवाब दिए।
बाबर ने कहा कि बारिश उनके नियंत्रण में नहीं है और लगातार हवाई यात्रा की वजह से खिलाड़ियों को फिट रहने में भी परेशानी हो रही है। हालांकि, वह कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और टीम का माहौल हंसी-मजाक वाला रखकर सभी का मानसिक रूप से फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व कप के लिए उनके 15 खिलाड़ी तय है। बस वह कुछ अन्य विकल्पों को आजमा रहे हैं। 
भारत की तरफ से शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के थ्रो-डाउन स्पेसलिस्ट होने से काफी मदद मिलती है। इससे एंगल को संभालना आसान हो जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ खेलना अलग अनुभव था। वह पाकिस्तान के खिलाफ मेरा पहला मैच था और मेरे ऊपर अतिरिक्त दबाव था। विश्व कप में हर मैच में दबाव होगा और पाकिस्तान इसके लिए तैयार होने में हमारी मदद कर रहा है। 
भारत की तरफ से शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के थ्रो-डाउन स्पेसलिस्ट होने से काफी मदद मिलती है। इससे एंगल को संभालना आसान हो जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ खेलना अलग अनुभव था। वह पाकिस्तान के खिलाफ मेरा पहला मैच था और मेरे ऊपर अतिरिक्त दबाव था। विश्व कप में हर मैच में दबाव होगा और पाकिस्तान इसके लिए तैयार होने में हमारी मदद कर रहा है। 
रोहित के साथ बल्लेबाजी करने पर उन्होंने कहा कि वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं और बड़े शॉट खेलते हैं। वहीं, मैं हवा में कम ही शॉट खेलता हूं और हम एक दूसरे की मदद करते हैं। हम दोनों अलग खिलाड़ी हैं, इसलिए विपक्षी टीम को मुश्किल हो सकती है। अपनी फॉर्म को लेकर गिल ने कहा कि कई बार आप की तकनीकि में कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं। अगर आप एक मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आप कुछ बदल नहीं सकते। आपको प्रक्रिया और अपने खेल पर भरोसा करना होता है और उसे आगे ले जाना होता है। किसी भी खिलाड़ी को अपने किरदार को लेकर कोई गलतफहमी नहीं है। हम इसे बखूबी समझते हैं और हालातों को भी जानते हैं। हमें पता है कि हम कहां बल्लेबाजी करेंगे और हम उसी तरह से तैयारी कर रहे हैं। इस स्तर पर आपने पहले भी बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना किया है। जब भी हम नए गेंदबाज को खेलते हैं तो यह अंतर पैदा करता है। हम पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा नहीं खेलते हैं और हमें इसकी आदत नहीं है।
शाहीन और नसीम को लेकर गिल ने कहा "शाहीन गेंद को ज्यादा स्विंग कराते हैं, नसीम तेज गति के साथ गेंद करते हैं और पिच से मदद लेते हैं। ये दोनों अलग-अलग हालातों में अलग चुनौती पेश करते हैं।" बड़ी पारी से जुड़े सवाल पर गिल ने कहा कि आपको अच्छा आधार बनाना होता है और हर विपक्षी के खिलाफ अलग रणनीति की जरूरत नहीं होती। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी पारियां खेल सकते हैं। पिछले मैच में हमारे मध्यक्रम ने हमें बचाया और हम अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स