आज होगा विश्व कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम का चयन
केएल राहुल का चयन तय, सैमसन का टूटेगा सपना
जानें किन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन मंगलवार (पांच सितम्बर) को होगा। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है। दोपहर 1:30 बजे टीम का एलान हो सकता है। एशिया कप के लिए जब टीम चुनी गई थी तब कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। इस बार वह होंगे या नहीं, स्पष्ट नहीं है। बीसीसीआई के पदाधिकारी टीम का एलान करेंगे। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस दौरान नजर आ सकते हैं।
आईसीसी के नियम के अनुसार विश्व कप में शामिल सभी देशों को अपनी शुरुआती टीम का एलान पांच सितंबर तक करना है। 27 सितंबर तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बैठक हुई थी। इसी बैठक में टीम तय हो गई थी। अब टीम में चुने गए खिलाड़ियों के नाम का आधिकारिक एलान होगा।
एशिया कप में सोमवार रात नेपाल के खिलाफ मैच के बाद रोहित शर्मा से विश्व कप की टीम को लेकर सवाल पूछे गए। कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टीम को लेकर पूछा तो भारतीय कप्तान ने कहा, ''जब हम एशिया कप के लिए खेलने आए थे तब हमें पता था कि विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में कौन-कौन होगा। हमें यह पता था कि एशिया कप के दो मैचों से सब कुछ साफ नहीं हो जाएगा क्योंकि टीम चयन से पहले हमें दो मैच ही खेलने थे।''
एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाने वाले केएल राहुल का विश्व कप के लिए चुना जाना तय है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें हरी झंडी दे दी है। एशिया कप के लिए चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को निराशा हाथ लग सकती है। तीनों को विश्व कप टीम में नहीं रखे जाने की संभावना है।
राहुल की दाहिनी जांघ की सर्जरी हुई थी और वह पिछले साढ़े तीन महीने से मैदान से बाहर हैं। एशिया कप के लिए टीम का एलान करते समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा था कि राहुल को चोट लग गई थी। इस कारण संजू सैमसन को बैकअप के रूप में चुना गया था। अगरकर ने पहले ही संकेत दिया था कि चयन समिति अपने एशिया कप के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में से ही विश्व कप टीम का चयन करेगी।
भारत के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल का विश्व कप में खेलने का सपना टूट सकता है। उनके नाम पर विचार तो किया गया है लेकिन अक्षर पटेल बल्लेबाजी को लेकर उनसे आगे निकल चुके हैं। अक्षर जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। उनकी यह प्रतिभा चहल पर भारी पड़ गई है। चहल को एक बार फिर से विश्व कप में खेलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। उनका चयन 2019 में भी नहीं हुआ था। वहीं, उनकी जगह कुलदीप पिछली बार विश्व कप में खेले थे और इस बार भी उनका स्थान पक्का है।
पांच बल्लेबाज और दो विकेटकीपर के नाम पर मुहर!
विश्व कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के रूप में पांच बल्लेबाज चुने जा सकते हैं। वहीं, विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन के साथ केएल राहुल का चुना जाना तय है। ऑलराउंडर्स की भूमिका में उपकप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर होंगे।
विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीमः- बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव। विकेटकीपर: केएल राहुल, ईशान किशन। ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।