कड़ा परिश्रम ही सफलता का मंत्रः मैरीकॉम

छात्र-छात्राओं ने दिखाया शारीरिक कौशल 
खेलपथ संवाद
गुरुग्राम।
ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल ने ‘पावर अप विद लीजेंड्स’ और ‘स्किल अप विद लीजेंड्स’ स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी कर एक बार फिर समग्र शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। इस कार्यक्रम ने रचनात्मकता और शारीरिक गतिविधि के क्षेत्रों को एक शानदार प्रदर्शन में एक साथ पेश किया गया, जिसमें विभिन्न आयु समूहों के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
भारत की ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज और छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियन मैरीकॉम ने ग्रैंड फिनाले की शोभा बढ़ाई, जिससे सभी भाग लेने वाले छात्रों को प्रेरणा मिली। एमसी मैरीकॉम ने कहा कि सफलता पाने का एक ही मंत्र है और वह है कड़ा परिश्रम। मेरी तरह से तैयारी करें और मेहनत में कभी कोई कसर न छोड़ें। मैरीकॉम रविवार शाम को गांव खेवड़ा स्थित ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थीं। स्कूल में 31 अगस्त से 3 सितम्बर तक आयोजित पॉवर अप विद लीजेंड्स और स्किल अप विद लीजेंड्स खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था। मैरी कॉम ने ग्रेंड फिनाले कार्यक्रम में पहुंचकर विद्यार्थियों को टिप्स दिए।
शिविर का संचालन शिखर धवन की खेल कम्पनी द वन द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। खेल आयोजन की शुरुआत विशेष रूप से ऑर्किड स्कूल गुरुग्राम परिसर के छात्रों के लिए डिज़ाइन किए गए इन-हाउस खेल शिविर के साथ हुई। एनबीसी परिसर ने ग्रेड 3 से 5 तक के छात्रों की मेजबानी की, जबकि डीपीएस परिसर ने ग्रेड 6 से 12 तक की भागीदारी की। खेल शिविर ने छात्रों को क्रिकेट, फुटबॉल और तैराकी जैसी शारीरिक रूप से स्फूर्तिदायक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्रदान किया।
एमसी मैरीकॉम ने कहा कि स्पोर्ट्स इवेंट में प्रदर्शित अविश्वसनीय प्रतिभा को देखना सम्मान की बात है। कलात्मक अभिव्यक्ति और शारीरिक कौशल दोनों के प्रति छात्रों का समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है। सुधा राजमोहन, वीपी एकेडमिक, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक शक्ति बनाता है बल्कि जीवन कौशल भी सिखाता है जोकि अमूल्य है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स