विराट कोहली ने तोड़ा बीसीसीआई का नियम?

नाराज हुए बड़े अधिकारी, समझें क्या है मामला
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर विवादों में फंसते दिख रहे हैं। कोहली ने एशिया कप से पहले योयो टेस्ट दिया था और इसमें 17.2 का स्कोर हासिल किया था। टेस्ट के बाद विराट ने अपनी फोटो शेयर की थी और बताया था कि उन्होंने योयो टेस्ट में 17.2 का स्कोर हासिल किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कोहली की फिटनेस की जमकर तारीफ हुई, लेकिन बीसीसीआई के आधिकारियों को यह रास नहीं आया और सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिए गए हैं कि गोपनीय जानकारियां किसी के साथ साझा न करें।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम पर कोहली की फोटो और योयो टेस्ट का स्कोर वायरल होने के कुछ घंटों बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने कथित तौर पर सभी भारतीय क्रिकेटरों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की तरफ से खिलाड़ियों से कहा गया कि वे गोपनीय जानकारी के अंतर्गत आने वाले अपने यो-यो टेस्ट स्कोर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट न करें।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एशिया कप से पहले बेंगलुरु के अलुर में एक फिटनेस और तैयारी शिविर में मौजूद सभी क्रिकेटरों को "मौखिक रूप से" दिशानिर्देश दिए गए थे।एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कोहली ने खुलासा किया था कि उन्होंने 17.2 स्कोर के साथ यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। बीसीसीआई द्वारा अनिवार्य फिटनेस पैरामीटर 16.5 है। विराट कोहली के सार्वजनिक रूप से अपने योयो टेस्ट स्कोर का खुलासा करने से बीसीसीआई खुश नहीं था और अधिकारी लगभग तुरंत ही हरकत में आ गए। उन्होंने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि सार्वजनिक मंच पर ऐसी गोपनीय जानकारी का खुलासा करने से 'अनुबंध का उल्लंघन' हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट में एक बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से कहा गया “खिलाड़ियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी गोपनीय मामले को पोस्ट करने से बचने के लिए मौखिक रूप से सूचित किया गया है। वे प्रशिक्षण के दौरान तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं लेकिन स्कोर पोस्ट करने से अनुबंध के नियम का उल्लंघन होता है।'' 
एशिया कप से पहले छह दिन का प्रशिक्षण शिविर
एशिया कप में भाग लेने वाले भारतीय क्रिकेटर अलूर में छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए हैं। गुरुवार को शुरू हुए इस शिविर में विराट कोहली के अलावा भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी कैंप के पहले दिन यो-यो टेस्ट पास किया। इस शिविर में मुख्य रूप से वे क्रिकेटर शामिल हैं जो एशिया कप टीम का हिस्सा हैं और वेस्टइंडीज से लौटने के बाद आयरलैंड के दौरे पर नहीं गए। इस सूची में कोहली, रोहित, पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।
तीन मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड को 2-0 से हराने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शुक्रवार को शिविर में शामिल होने की उम्मीद है। शिविर में पहले दिन योयो टेस्ट को छोड़कर अभ्यास काफी हद तक इनडोर सत्रों तक ही सीमित था। शुक्रवार से मैदान में अभ्यास करने पर जोर होगा।
आयरलैंड से लौटने वाले खिलाड़ियों को योयो टेस्ट की बजाय स्किल सेट का टेस्ट देना होगा। शिविर के दौरान कई पैमानों के आधार पर खिलाड़ियों की जांच की जाएगी, जिसमें लिपिड प्रोफाइल, रक्त शर्करा, यूरिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन बी 12 और डी, क्रिएटिनिन, टेस्टोस्टेरोन और डेक्सा परीक्षण आदि शामिल हैं।
फिटनेस रूटीन के अलावा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में कुछ खास सत्र होगें, जिनमें मैच के काल्पनिक हालात बनाए जाएंगे और खिलाड़ियों को उन हालातों से मैच जिताना होगा। एशिया कप में भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अपना अभियान शुरू करेगी। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स