मोहन बागान का एक साथ तीन टूर्नामेंट में खेलना बना मुश्किल

अबाहिनी के खिलाफ रहना होगा सावधान
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
मोहन बागान सुपरजायंट्स मंगलवार को एएफसी कप में ढाका की टीम अबाहिनी लिमिटेड के सामने होगी। पिछले मुकाबले में बागान ने अबाहिनी को 3-1 से हराया था, लेकिन इस बार स्थितियां वैसी नहीं हैं। अबाहिनी की टीम शानदार प्रदर्शन करती आ रही है और बागान को उससे सावधान रहना होगा।
मोहन बागान की अबाहिनी के खिलाफ सबसे बड़ी चुनौती अपनी मारक क्षमता को बढ़ाने की होगी। बागान इस समय एक साथ तीन टूर्नामेंट एएफसी कप, डूरंड कप और कलकत्ता फुटबाल प्रीमियर डिवीजन में खेल रही है। टीम के स्पेनिश कोच जुआन फर्नांडो का कहना है कि उनका सिर्फ और सिर्फ ध्यान कल होने वाले मुकाबले पर है। इसके बाद वह डूरंड कप के बारे में सोचेंगे। वह इस मुकाबले को फाइनल की तरह लेंगे। दरअसल, इस मुकाबले में हारने पर बागान की एएफसी कप से छुट्टी हो जाएगी, जबकि जीतने पर उसे एएफसी कप के साउथ जोन ग्रुप में जगह मिलेगी। बागान ने इससे पहले एएफसी कप के प्लेऑफ में नेपाल की मछिंद्रा को 3-1 से हराया था।
बागान की टीम में ऑस्ट्रेलिया के लिए 2022 का विश्वकप खेलने वाले और ऑस्ट्रेलिया ए लीग के विजेता जेसन कमिंग्स खेल रहे हैं, लेकिन वह अब तक फॉर्म हासिल नहीं कर पाए हैं। हालांकि उन्होंने मछिंद्रा के खिलाफ एक गोल किया था, लेकिन बाकी मैचों में उनका करिश्मा नहीं दिखा है। बागान केलिए खुशखबरी अनवर अली का फार्म में होना है। उन्होंने मछिंद्रा के खिलाफ दो गोल किए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स