कोरिया में रात-रातभर पार्टी करते थे भारतीय शूटर्स

भारतीय शूटर्स पर अनुशासनहीनता के आरोप
टीम मैनेजमेंट से होटल प्रबंधन ने की शिकायत
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय निशानेबाज विवादों में हैं। कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर अनुशासन हीनता का आरोप लगा है। आरोप यह भी है कि एक महिला निशानेबाज चैम्पियनशिप के दौरान रातभर अपने पुरुष साथी के साथ उसके कमरे में रुकी और सफाईकर्मी से अभद्रता की। इतना ही नहीं, कमरे में तोड़फोड़ भी की।
एनआरएआई की एथलीट डिसीप्लिन कमेटी मामले की जांच कर रही है। नेशनल राइफल एसोसिएशन के महासचिव राजीव भाटिया ने जांच की पुष्टि की है। एनआरएआई से टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने खिलाड़ियों की अनुशासन हीनता की शिकायत की थी। बीते दिनों भारतीय टीम कोरिया में आयोजित जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने गई थी। वहां भारतीय खिलाड़ियों पर अनुशासन हीनता के आरोप लगे हैं। आरोप हैं कि टीम जिस होटल में ठहरी थी। खिलाड़ियों ने उस होटल के नियम तोड़े। होटल प्रबंधन ने टीम मैनेजमेंट के एक अधिकारी से शिकायत की।
होटल के अधिकारी का कहना है कि होटल के रिसेप्शन ने जानकारी दी थी कि एक महिला शूटर को पुरुष शूटर के कमरे में पाया गया। इतना ही नहीं कुछ कमरों में सामान को भी नुकसान पहुंचाया गया, हालांकि भारतीय टीम के अधिकारियों ने इस पर कहा कि किसी ने भी महिला खिलाड़ी को कमरे के अंदर जाते या फिर बाहर निकलते हुए नहीं देखा।
टीम अधिकारी ने कहा कि होटल के सामान के नुकसान की भरपाई कर दी गई है। होटल मैनेजमेंट की शिकायत पर निशानेबाजों से बात की गई थी, मगर कुछ पता नहीं चला। होटल ने जो शिकायत की थी, उसमें टीम का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं था। पूछताछ के दौरान इतना ही मालूम चला कि महिला निशानेबाज ने पुरुष निशानेबाज का वाशरूम इस्तेमाल किया था। इस मामले में टीम के साथ गए सीनियर अधिकारी ने एनआरएआई को रिपोर्ट सौंप दी है।

रिलेटेड पोस्ट्स