अरुणाचल के तीन वुशू खिलाड़ियों पर बढ़ा टकराव
चीन ने जारी किया नत्थी वीजा, भारत ने रोकी टीम
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। चीन में विश्व यूनिवर्सियाड खेलों के लिए अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशू खिलाड़ियों के वीजा पर टकराव और बढ़ गया है। काफी समय से टालमटोल कर रहे चीन ने बुधवार दोपहर को उनके लिए नत्थी वीजा जारी किया। इस पर विरोध जताते हुए भारत ने पूरी टीम ही चेंगदू भेजने से रोक दी।
एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) की वुशू टीम के अन्य पांच सदस्य 28 जुलाई से शुरू हो रहे खेलों के लिए रवाना होने देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। पर वे जहाज पर सवार नहीं हुए। सूत्रों के मुताबिक, उच्च स्तर पर हुए फैसले के बाद उन्हें वापस जाने के लिए बोल दिया गया। चीन ने बीते सप्ताह अरुणाचल के खिलाड़ियों को वीजा देने से इंकार कर दिया था।
सभी खिलाड़ियों के वीजा लग गए हैं, लेकिन अरुणाचल प्रदेश से संबंधित ओनिलू तेगा, मेपयांग लामगू और नेयमान वांगशू के वीजा रोक दिए गए हैं। वुशू टीम के मैनेजर डॉ. गुलाब सिंह और कोच राहुल चौधरी के मुताबिक जब इन तीनों अरुणाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों का बायोमेट्रिक की बारी आई तो चीनी वीजा सेंटर ने इससे इन्कार कर दिया।
वुशू टीम पर जारी विवाद के बीच अन्य खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारतीय दल चेंगदू पहुंच चुका है। वुशू टीम रात दो बजे तक बोर्डिंग पास लौटाने के बाद लगेज लेने के लिए एयरपोर्ट पर ही मौजूद थी। अरुणाचल के खिलाड़ियों को बृहस्पतिवार को रवाना होना था। भारत सरकार चीन की ओर से नत्थी वीजा दिए जाने को मान्यता नहीं देती है।