हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह मामले में नया मोड़

महिला कोच का मोबाइल डेटा रिकवर
चैट के रिकॉर्ड मिले, नए नाम सामने आए
खेलपथ संवाद
चण्डीगढ़।
हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में एक नया मोड़ आ गया है। जूनियर महिला कोच के फोन का डेटा चंडीगढ़ पुलिस ने रिकवर कर लिया है। फोन से पुलिस को चैट के रिकॉर्ड मिले हैं, जिस आधार पर मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच से पुलिस की एसआईटी पूछताछ कर चुकी है। साथ ही मोबाइल डेटा में कुछ नए नाम भी सामने आए हैं, ये वे लोग हैं जिनके नाम जूनियर महिला कोच ने पुलिस पूछताछ में लिए थे।
इन लोगों से भी चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी ने सेक्टर-26 थाने बुलाकर कई सवालों के जवाब लिए हैं। इस पूरे विवाद में चंडीगढ़ एसआईटी की टीम ने पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच के मोबाइल जब्त किए थे। संदीप सिंह के दो मोबाइल की जांच चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल टीम जांच कर रही थी। महिला कोच ने संदीप सिंह से सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर चैटिंग के आरोप लगाए हैं। टीम ने इस चैट को रिकवर कर मामले की पड़ताल की है।
7 से 10 दिनों के अंदर दाखिल होगी चार्जशीट
चंडीगढ़ पुलिस अब इस मामले में और देरी नहीं करना चाहती है। इसलिए सभी पहलुओं पर जांच कर एक विस्तृत चार्जशीट पुलिस ने तैयार की है। चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के अनुसार अब एसआईटी इस केस की चार्जशीट तैयार करने में जुटी है। सूत्रों की मानें तो पुलिस 7 से 10 दिनों के भीतर ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। यहां बता दें कि केस दर्ज होने के 90 दिन तक पुलिस को चार्जशीट दाखिल करना जरूरी होता है।
10 पॉइंट्स में समझिए पूरा मामलाः
- 26 दिसंबर को जूनियर महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़खानी का खुलासा किया। 27 दिसंबर को संदीप सिंह के समर्थन में खेल विभाग की डिप्टी डायरेक्टर कविता आईं। 28 दिसंबर को खेल मंत्री संदीप सिंह विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मिलने पहुंचे। 29 दिसंबर 2022 को जूनियर महिला कोच ने चंडीगढ़ पुलिस को इस मामले की शिकायत दी। हरियाणा के डीजीपी ने जांच के लिए 3 सदस्यों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बना दी। 29-30 दिसंबर को पुलिस एक्शन में आई। मंत्री के खिलाफ सबूत जुटाने शुरू किए। 31 दिसंबर को शुरूआती जांच में महिला कोच की बताई बातें पुलिस को सही लगीं। मंत्री के खिलाफ धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया। चंडीगढ़ पुलिस ने एक जनवरी को खुलासा किया कि मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। केस दर्ज होने के बाद संदीप सिंह ने खेल मंत्रालय छोड़ दिया, हालांकि वह अभी भी हरियाणा सरकार में प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स