बच्चे दें क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा और जीतें नगद ईनाम

आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ, परीक्षा तीन सितम्बर को
खेलपथ संवाद
कानपुर।
प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन तीन सितम्बर को किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर आनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा तीन सितम्बर को होगी। विजेताओं को नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं और खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के आनलाइन रजिस्ट्रेशन भर सकते हैं।
क्रीड़ा भारती की प्रांत मंत्री नीतू कटियार के मुताबिक बच्चों के खेल ज्ञान का आकलन करने के लिए तीन सितम्बर को एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आनलाइन आयोजित की जा रही है। जगह-जगह बैठकों के माध्यम व आनलाइन द्वारा क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा को गति प्रदान की जा रही है। इसकी जानकारी प्रांत मंत्री नीतू कटियार ने दी। नीतू कटियार ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त, 2023 तक कर सकते हैं। परीक्षा तीन सितम्बर को सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक होगी। परीक्षा में 50 प्रश्न आएंगे जिनका जवाब 30 मिनट के अंदर देना होगा। परीक्षा में प्रतिभागिता की कोई आयु सीमा नहीं है। 
प्रांत प्रचार प्रमुख, क्रीड़ा भारती वैभव गौड़ के अनुसार यह प्रतियोगिता 12 वर्ष की आयु से 25 वर्ष की आयु वाले छात्र-छात्राओं के लिए होगी, इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 25 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों को कोई भी पुरस्कार देय नहीं है। प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेता को रुपये एक लाख व द्वितीय स्थान प्राप्त दो विजेताओं को 50-50 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान हासिल छह विजताओं को 25-25 हजार रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 11 विजेताओं को 11-11 हजार रुपए का नगद पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। गौड़ का कहना है कि कानपुर जिले के इच्छुक प्रतिभागी तकनीकी जानकारी सुनील और अभिलेख से प्राप्त कर सकते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स