प्रताप स्कूल के पहलवानों ने फहराया परचम

ग्रेपलिंग कुश्ती में जीते 5 स्वर्ण पदक
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
तीसरी जिला सोनीपत सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल, खरखौदा के बाल पहलवानों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक जीत कर अपना दबदबा कायम किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर-11 आयु वर्ग में कपिल 38 किलो, हेमंत 60 किलो व विश्वजीत 46 किलो, अंडर-13 आयु वर्ग में मनीत 55 किलो व अतीक 60 ने स्वर्ण पदक शामिल हैं।
पदक विजेता खिलाड़ियों का प्रताप विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में द्रोणाचार्य अवार्डी एवं प्रताप स्कूल के खेल निदेशक ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया व ग्रेपलिंग कोच जगमेंद्र पांचाल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
सभी ने विजेताओं को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच जगमेंद्र पांचाल ने बताया कि इन सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन 29 से 30 जुलाई को हांसी में आयोजित होने वाली हरियाणा राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स