सात अगस्त को होंगे भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव

खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के बहुप्रतीक्षित चुनाव कई बार स्थगित होने के बाद अब सात अगस्त को होंगे। डब्ल्यूएफआई से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। डब्ल्यूएफआई के चुनाव इससे पहले 11 जुलाई को होने थे लेकिन गुवाहाटी हाईकोर्ट ने असम कुश्ती संघ (एडब्ल्यूए) की याचिका के बाद चुनावों पर रोक लगा दी थी।
एडब्ल्यूए ने चुनाव प्रक्रिया में प्रतिनिधित्व के अधिकार का आग्रह किया था। राज्य संघ ने दावा किया था कि वह वोटिंग के अधिकार के साथ डब्ल्यूएफआई से मान्यता का हकदार है और इस संबंध में 15 नवम्बर, 2014 को अपनी कार्यकारी समिति की सिफारिश के बावजूद राष्ट्रीय महासंघ ने उसे मान्यता देने से इनकार कर दिया। गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 25 जून को चुनावों पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुवाहाटी हाईकोर्ट के फैसले को पलट देने के बाद अब चुनाव सात अगस्त को होना तय हो गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स