पहलवान संगीता फोगाट ने हंगरी में दिखाया दम

हंगरी की रेसलर को 6-2 से हराकर जीता कांस्य पदक
खेलपथ संवाद
चरखी दादरी।
पहलवान संगीता फोगाट ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। संगीता फोगाट ने हंगरी के बुडापेस्ट में पोलिक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल रैंकिंग सीरीज की कुश्ती चैम्पियनशिप के 59 किलोग्राम भार वर्ग में हंगरी की विक्टोरिया बोरसोस को हराकर कांस्य पदक जीता है। संगीता फोगाट ने अपना मेडल अपराध के खिलाफ लड़ रही महिलाओं को समर्पित किया है। 
मालूम हो, भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ संगीता फोगाट ने भी प्रदर्शन किया था। संगीता फोगाट ने हंगरी की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 6-2 से हराया। संगीता ने टेकडाउन मूव से हंगरी की पहलवान पर बढ़त बना ली और इसके बाद हंगरी की पहलवान ने स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। फिर संगीता ने हंगरी की पहलवान को कोई मौका नहीं दिया और 6-2 से हराकर कांस्य पदक जीता। 
संगीता सेमीफाइनल मुकाबला पोलिश पहलवान से 4-6 के अंतर से हार गईं लेकिन उन्होंने दोबारा वापसी करते हुए कांस्य पदक जीता। ट्वीट कर संगीता फोगाट ने लिखा “मैं इस समय बहुत भावुक हूं, आप सभी के बधाई संदेश मुझ तक पहुंच रहे हैं, आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद”।

रिलेटेड पोस्ट्स