शॉटपुटर करणवीर सिंह डोप टेस्ट में विफल

एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम से बाहर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय खिलाड़ियों का एक के बाद एक डोप टेस्ट में विफल होना समूचे राष्ट्र के लिए चिन्ता की बात होनी चाहिए। एशियाई खेलों से पहले पांच जूडोकाओं के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद शॉटपुटर करणवीर सिंह भी डोप टेस्ट में विफल रहे। इसे एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है।
शॉटपुट एथलीट करणवीर सिंह प्रतियोगिता से इतर डोप टेस्ट में विफल हो गए हैं और अगले हफ्ते बैंकाक में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप से भारतीय टीम से बाहर भी हो गए हैं। राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (एनआईएस) पटियाला में ट्रेनिंग करने वाले करणवीर सिंह का नाम पहले 12 से 16 जुलाई तक होने वाली चैम्पियनशिप की 54 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला ने करणवीर के डोप टेस्ट में विफल होने की पुष्टि की है। उनके डोप टेस्ट के नमूना लेने की तारीख और उनके नमूने में कौन सा प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है, इसके बारे में अभी पता नहीं चला है। 25 साल के करणवीर ने मई में हुए फेडरेशन कप में 19.05 मीटर की थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता था। जून में वह राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैम्पियनशिप में विजेता तेजिंदर पाल सिंह तूर के बाद 19.78 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स