छह प्रदर्शनकारी पहलवानों को ट्रायल में मिली छूट
एशियाई खेल और विश्व चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ के तदर्थ पैनल ने छह आंदोलनकारी पहलवानों के लिए आगामी एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप की चयन प्रक्रिया को सिर्फ एक मुकाबले की प्रतियोगिता कर दिया है। इन पहलवानों को इन दोनों प्रतियोगिताओं की भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ ट्रायल के विजेताओं को हराने की जरूरत होगी। छह पहलवानों विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा को न सिर्फ शुरुआती ट्रायल में हिस्सा लेने से छूट मिली है, बल्कि उन्हें वादा किया गया है कि वे 5 से 15 अगस्त के बीच ट्रायल के विजेताओं से भिड़ेंगे।
पहलवानों ने खेल मंत्रायल से आग्रह किया था कि उन्हें एशियाई खेलों के ट्रायल में अगस्त में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी जाए, क्योंकि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के कारण वे तैयारी नहीं कर पाए हैं। गौर हो कि बजरंग, विनेश जैसे एलीट पहलवानों को चोट से बचाने के लिए अतीत में पूर्ण ट्रायल से छूट दी गयी है, लेकिन संगीता, सत्यव्रत और जितेंद्र को ऐसी छूट पहले कभी नहीं मिली।