भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव चार जुलाई को

पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
बृजभूषण शरण के करीबियों के नामांकन पर रहेगी नजर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की बीते सप्ताह बैठक के बाद सोमवार को महासंघ के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने कुश्ती महासंघ के चुनाव कराने के लिए चार जुलाई को विशेष आमसभा की बैठक बुलाई है। साथ ही पीठासीन अधिकारी (आरओ) के रूप में जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार की नियुक्ति भी कर दी है।
आईओए के संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने सोमवार को पूर्व चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्य करने की अनुमति मांगी। खेल मंत्रालय के आदेश पर 27 अप्रैल को आईओए की तीन सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया गया था, जिसमें भूपेंदर सिंह बाजवा और ओलंपियन सुमा शिरूर को शामिल किया गया था, जबकि पूर्व जज के नाम की घोषणा बाद में की जानी थी। पहलवानों के साथ बैठक में अनुराग ठाकुर ने 30 जून तक चुनाव कराने की सहमति जताई थी, लेकिन चुनाव प्रक्रिया के लिए 21 दिन का नोटिस जरूरी होता है। इसी को ध्यान में रखकर महासंघ की चार जुलाई को विशेष आम सभा की बैठक बुलाई गई है। साथ ही पूर्व जज के रूप में पीठासीन अधिकारी की भी नियुक्ति कर दी गई। हालांकि यह पीठासीन अधिकारी पर निर्भर करेगा कि वह चार जुलााई को चुनाव कराते हैं या फिर नए सिरे चुनाव का कार्यक्रम जारी करते हैं।
खेल मंत्री के साथ पहलवानों की बैठक में यह भी सहमति बनी थी कि बृजभूषण के परिवार का कोई सदस्य या उनका सहयोगी महासंघ का चुनाव नहीं लड़ेगा। देखने वाली बात यह होगी कि महासंघ के चुनाव के लिए बृजभूषण से जुड़े कितने लोग नामांकन भरते हैं। बृजभूषण के बेटे करणभूषण सिंह कुश्ती महासंघ में उपाध्यक्ष हैं, जबकि उनके दामाद विशाल सिंह बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। चुनाव के लिए वोटर सूची जारी करना आसान नहीं होगा। हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश कुश्ती संघ को कुश्ती महासंघ ने भंग कर नए संघ की स्थापना की है। ज्यादातर मामले अदालत में लंबित हैं। ऐसे में यह पीठासीन अधिकारी पर निर्भर करेगा कि वह किसी राज्य संघ को वोट का अधिकार देते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स