जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बने

नडाल को पीछे छोड़ा, कैस्पर रूड का सपना टूटा
खेलपथ संवाद
पेरिस।
फ्रेंच ओपन के फाइनल में सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को हरा दिया। दुनिया के तीसरे नम्बर के खिलाड़ी जोकोविच ने चौथे नम्बर के रूड को लगातार तीन सेटों में परास्त कर दिया। उन्होंने इस मुकाबले को 7-6 (7-1), 6-3, 7-5 से अपने नाम किया। सर्बियाई खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन जीतकर इतिहास रच दिया। वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। जोकोविच के 23 ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए। उन्होंने इस मामले में स्पेन के राफेल नडाल (22) को पीछे छोड़ दिया। स्विट्जरलैंड के संन्यास ले चुके महान खिलाड़ी रोजर फेडरर 20 बार चैम्पियन बने थे।
36 साल के जोकोविच ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन अपने नाम किया है। वह चार ग्रैंड स्लैम कम से कम तीन-तीन बार जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी है। दूसरी ओर, हार के बाद कैस्पर रूड को अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए इंतजार करना होगा। वह दूसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारे हैं। इसके अलावा एक बार यूएस ओपन के फाइनल में भी परास्त हुए हैं। जोकोविच की इस जीत पर नडाल ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''इस अद्भुत उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई नोवाक जोकोविच। 23 एक ऐसी संख्या है जिसके बारे में कुछ साल पहले सोचना असंभव था और आपने इसे कर दिखाया। अपने परिवार और टीम के साथ इसका आनंद लें।''
रूड के बीच मैच की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पहला सेट 81 मिनट तक चला। जोकोविच ने इसे टाईब्रेकर में 7-6 (7-1) से जीता। कैस्पर रूड एक समय 3-0 से आगे थे, लेकिन 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया और विश्व नंबर-4 खिलाड़ी को पहले सेट में हराया।
जोकोविच और रूड के बीच दूसरा सेट काफी आसान हुआ। इसमें कैस्पर रूड कुछ भी कमाल नहीं दिखा सके। उन्हें आसानी से जोकोविच ने 6-3 से हरा दिया। ऐसा लग रहा था कि जोकोविच सेट को समाप्त करने की जल्दबाजी में हैं। उन्होंने रूड को बुरी तरह दूसरे सेट में परास्त किया। इसके बाद तीसरे सेट में रूड ने अपने खेल में कुछ सुधार तो किया, लेकिन वह मैच को चौथे सेट तक भेजने में नाकाम रहे। उन्होंने तीसरे सेट में कुछ देर के लिए बढ़त जरूर बनाई, लेकिन वह जोकोविच से पार नहीं पा सके और 7-5 से हार गए।
मैच देखने पहुंचे फुटबॉल के दिग्गज
जोकोविच और रूड के बीच फाइनल मुकाबले को देखने के लिए फुटबॉल के दिग्गज भी पहुंचे। फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे स्टेडियम में नजर आए। वहीं, स्वीडन के दिग्गज फुटबॉल ज्लातन इब्राहिमोविच भी मुकाबले को देखने के लिए पहुंचे हैं। दोनों खिलाड़ी क्लब स्तर पर फ्रांस में पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेल चुके हैं। एम्बाप्पे और इब्राहिमोविच ने एक-दूसरे हाथ मिलाया। इब्राहिमोविच ने हाल ही में फुटबॉल से संन्यास लिया है। इन दो खिलाड़ियों के अलावा फ्रांस के ओलिवर जिरूड भी नजर आए।

रिलेटेड पोस्ट्स