जूनियर हॉकी बेटियों के कमाल से देश खुश

प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये देने की घोषणा
खेलपथ संवाद
काकामिगाहारा।
भारत ने रविवार को यहां चार बार की चैम्पियन दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीता। भारत के लिए अनु और नीलम ने गोल दागे, जबकि कोरिया के लिए एकमात्र गोल पार्क सियो यिओन ने किया। 
भारत टूर्नामेंट में अजेय रहा। इसके साथ ही टीम ने इस साल चिली में होने वाले महिला जूनियर विश्व कप-2023 में जगह बना ली। भारतीय कप्तान प्रीति मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई। हॉकी इंडिया ने टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख रुपये, जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये देने की घोषणा की।

रिलेटेड पोस्ट्स