नेटबॉल टीम की कप्तानी करेंगी पलक

कोरिया के शहर जोंजु में होगी एशियन यूथ नेटबॉल चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
गोहाना।
बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में चल रहे भारतीय महिला नेटबॉल टीम के राष्ट्रीय प्रशिक्षण कैंप का गुरुवार को समापन हो गया। अध्यक्षता नेशनल नेटबॉल डेवलपमेंट समिति के चेयरमैन हरिओम कौशिक ने की। मुख्य अतिथि वीसी प्रो. सुदेश रहीं। इस अवसर पर टीम की कप्तानी पलक को सौंपी गई।
भारतीय महिला नेटबाल टीम 10 जून से 17 जून तक कोरिया के शहर जोंजु में आयोजित होने वाली एशियन यूथ नेटबॉल चैम्पियनशिप में अपना दम दिखाएगी। हरियाणा की खिलाड़ी पलक भारतीय टीम की कैप्टन होंगी। टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में गिरीश सी और टीम के सहायक कोच के रूप में महिला विश्वविद्यालय के नेटबाल कोच महेश कुमार जाएंगे। 
टीम की खिलाड़ियों को भारत की जर्सी वीसी प्रो. सुदेश ने भेंट की। रजिस्ट्रार डॉ नीलम मलिक ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों ने जितनी कड़ी मेहनत की है, उससे उनके सिर जीत का सेहरा बंधना निश्चित है। इस अवसर पर महिला विश्वविद्यालय की खेल निदेशक डॉ. सुमन दलाल और नेटबाल फेडरेशन के सचिव विजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स