खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बने 11 नए रिकॉर्ड्स

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को पछाड़कर पंजाब यूनिवर्सिटी बना चैम्पियन
खेलपथ संवाद
वाराणसी। चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी ने 26 स्वर्ण सहित कुल 69 पदकों के साथ शनिवार को समाप्त हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का ख़िताब अपने नाम कर लिया। अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने कुल 68 पदक हासिल किए जिसमें 24 स्वर्ण पदक भी शामिल थे और वे ख़िताबी जीत से बहुत कम अंतर से चूक गए। राष्ट्रीय तैराकी रिकॉर्ड धारक शिव श्रीधर की अगुआई में पिछले साल की विजेता रही कर्नाटक की जैन यूनिवर्सिटी ने 16 स्वर्ण सहित 32 पदकों के साथ पदक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण में 11 नए रिकॉर्ड बने। 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में भारत का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले शिव श्रीधर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 4:37.21 के समय के साथ 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में स्वर्ण पदक जीता। उनके द्वारा लिया गया यह समय इस प्रतियोगिता का नया रिकॉर्ड भी है। कुल 16 स्वर्ण पदकों में से जैन विश्वविद्यालय ने तैराकी प्रतियोगिताओं में 13 स्वर्ण पदक जीते जिसमें से 8 स्वर्ण पदकों पर शिव श्रीधर ने कब्ज़ा जमाया। शिव श्रीधर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में सबसे सफल पुरुष एथलीट रहे, वहीं जैन यूनिवर्सिटी की उनकी साथी श्रुंगी बांदेकर ने प्रतियोगिता में सबसे सफल महिला एथलीट के रूप में अपना परचम लहराते हुए 5 स्वर्ण और 4 रजत पदक हासिल किए। 
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बनाए गए सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड में विक्रांत मलिक का प्रभावशाली 80 मीटर का जेवलिन थ्रो भी शामिल रहा। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के छात्र ने पिछले साल ऋषभ नेहरा के 76.64 मीटर के पिछले सर्वश्रेष्ठ थ्रो को आसानी से पार कर लिया। महिलाओं की हैमर थ्रो प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की तान्या चौधरी ने 60.61 मीटर का थ्रो किया। इसके साथ ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में वह 60 मीटर के निशान को पार करने वाली पहली महिला एथलीट बन गईं। महिलाओं के हैमर थ्रो में राष्ट्रीय रिकॉर्ड सरिता सिंह का 65.25 मीटर है, जो उन्होंने पटियाला में साल 2017 में बनाया गया था। 
बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के 22 वर्षीय समरदीप सिंह गिल ने भी पुरुषों के शॉट पुट में 18.75 मीटर थ्रो के साथ 18 मीटर के बैरियर को तोड़ते हुए एक नया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रिकॉर्ड बनाया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की शुरुआत 25 मई से हुई थी और 3 जून को प्रतियोगिता का समापन हुआ। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के अधिकांश स्पर्धाओं का आयोजन उत्तर प्रदेश के चार शहरों - लखनऊ, वाराणसी, ग्रेटर नोएडा और गोरखपुर में किया गया। नई दिल्ली में सिर्फ़ निशानेबाज़ी की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में देश भर के 205 शीर्ष विश्वविद्यालयों से अंडर-27 कैटेगरी में लगभग 4,000 एथलीटों ने 21 अलग-अलग खेलों में प्रतिस्पर्धा की। इस साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पहली बार रोइंग की प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया जिसमें इस संस्करण की विजेता पंजाब यूनिवर्सिटी का वर्चस्व देखने को मिला। उन्होंने रोइंग में 11 स्वर्ण पदक जीते जबकि निशानेबाज़ी में उनके हिस्से में 6 स्वर्ण पदक आए। इन दो स्पर्धाओं में जीते गए पदकों ने खिताब के फ़ैसले में अहम भूमिका निभाई क्योंकि अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में सिर्फ़ दो स्वर्ण पदक कम होने के कारण दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के रिकॉर्ड्स
एथलीट (यूनिवर्सिटी) इवेंट (खेल) पुराना रिकॉर्ड नया रिकॉर्ड
शिव श्रीधऱ (जैन यूनिवर्सिटी, कर्नाटक) पुरुषों का 400 मीटर मेडले (तैराकी) 4:38.98 4:37.21
यूनूस शाह (महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी) पुरुषों का 1500 मीटर (एथलेटिक्स) 3:52.54 3:51.61
तान्या चौधरी (चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ) महिलाओं का हैमर थ्रो (एथलेटिक्स) 54.40 मीटर 60.61 मीटर
शालिनी चौधरी (बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी) महिलाओं का डिस्कस थ्रो (एथलेटिक्स) 47.07 मीटर 50.60 मीटर
प्रज्ञान प्रशांत साहू (कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रीयल टेक्नोलॉजी) महिलाओं का 100 मीटर हर्डल (एथलेटिक्स) 13.77 सेकेंड 13.63 सेकेंड
विक्रांत मलिक (कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रीयल टेक्नोलॉजी) पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता (एथलेटिक्स) 76.64 मीटर 80.00 मीटर
समरदीप सिंह गिल (बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी) पुरुषों का शॉट पुट (एथलेटिक्स) 17.98 मीटर 18.75 मीटर
कुशल कुमार मोहिते (शिवाजी यूनिवर्सिटी) पुरुषों का डेकाथलॉन (एथलेटिक्स) 6333 प्वाइंट्स 6389 प्वाइंट्स
सिद्धार्थ एके (महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टायम, केरल) पुरुषों का पोल वॉल्ट (एथलेटिक्स) 4.80 मीटर 4.90 मीटर
हरिता (चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी, भिवानी) महिलाओं की भाला फेंक प्रतियोगिता (एथलेटिक्स) 48.42 मीटर 50.14 मीटर
पूजा (चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी, भिवानी) महिलाओं का हेप्टाथलॉन (एथलेटिक्स) 4748 प्वाइंट्स 4991 प्वाइंट्स 
रिलेटेड पोस्ट्स