अपनी लय को कायम रखना चाहेंगे मुरली श्रीशंकर

कॉमनवेल्थ गेम्स में रचा था इतिहास
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय लम्बीकूद एथलीट मुरली श्रीशंकर आगामी टूर्नामेंट में अपनी लय को कायम रखना चाहते हैं। 24 वर्षीय श्रीशंकर ने अंतरराष्ट्रीय जम्पिंग मीटिंग में 8.18 मीटर की छलांग लगाई थी।
हालांकि, वह इस साल के विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के क्वालिफाई नहीं कर पाए थे और 8.25 मीटर के मानक को पार नहीं कर पाए थे। श्रीशंकर ने कहा कि मैं आगामी टूर्नामेंट में अपनी लय को कायम रखने की कोशिश करूंगा। मैं अपने प्रदर्शन में और सुधार करना चाहता हूं। वह नौ जून को पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे जहां विश्व के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
खेल मंत्रालय ने राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता लम्बीकूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर के इस साल होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप और एशियाई खेलों की तैयारी के लिए यूनान में एक महीने से अधिक समय तक अभ्यास करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार श्रीशंकर 32 दिनों तक यूनान में अभ्यास करेंगे और इस दौरान उनके कोच शिवाशंकरन मुरली भी उनके साथ रहेंगे। उनके इस अभ्यास की लागत लक्ष्य ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) के तहत वहन की जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स