गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए रूपेश मकवाना ने किया दावा पेश

सेव यूथ–सेव नेशन–सेव अर्थ के नारे के साथ 6000 किलोमीटर की दौड़ की पूरी
खेलपथ संवाद 
दिल्ली।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की खेल गतिविधि के तत्वावधान में पेफी के सहयोग से स्वर्णिम चतुर्भुज की 6000 किलोमीटर की दौड़ सेव यूथ–सेव नेशन–सेव अर्थ के नारे के साथ अल्ट्रा रनर रूपेश मकवाना ने इंडिया गेट पहुँच कर यह ऐतिहासिक दौड़ 88 दिनों में पूरी कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपना दावा दर्ज किया। 
21 फरवरी, 2023 को इंडिया गेट से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ला अकांत ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई थी। इस 6000 किलोमीटर की स्वर्णिम चतुर्भुज दौड़ में रूपेश मकवाना ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई तथा कोलकाता होते हुए वापस दिल्ली आए।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया की 88 दिनों की इस यात्रा में वह प्रतिदिन 70–75 किलोमीटर दौड़ते थे, इस यात्रा का उद्देश्य देश के युवाओं में खेल के प्रति जागृति पैदा करना और युवाओं में नशे के प्रति बढ़ती लत के खिलाफ एक मुहिम चलाना है, हमारे देश के युवाओं में बहुत शारीरिक और मानसिक बल है, जरूरत इस बात की है कि इन सभी युवाओं को सही दिशा मिले और खेल इसमें एक प्रमुख भूमिका निभा सकता है।
इस अवसर पर 1992 की एशियन मैराथन चैम्पियन सुनीता गोदारा ने कहा कि 6000 किलोमीटर की दौड़ 88 दिन में पूरा करना सचमुच में एक बड़ा रिकॉर्ड है। निश्चित रूप से रूपेश मकवाना ने देश में खेलों के प्रति जागृति पैदा की है जो आगे चलकर एक मील का पत्थर साबित होगी और इससे और अधिक संख्या में युवा प्रेरित होंगे।
पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पियूष जैन ने बताया की पेफी के सहयोग से इस ऐतिहासिक दौड़ का समापन हुआ और हम आशा करते हैं कि गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इस रिकॉर्ड का जल्द हमें सर्टिफिकेट देगी। रूपेश मकवाना जैसे युवा इस देश का भविष्य हैं जो देश में खेल जागृति के लिए काम कर रहे हैं। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में आज़ादी के अमृत काल में देश ने जो खेल महाशक्ति बनने का सपना देखा है, निश्चित रूप से वह जल्द पूरा होगा।
इस अवसर पर सुनीता गोदारा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (खेल आयाम) के संयोजक प्रदीप शेखावत, एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री राम कुमार, प्रांत मंत्री हर्ष अत्तरी, प्रांत खेल प्रमुख डॉ. सुशील कुमार, पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पियूष जैन, पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के निदेशक अनिल घोषाल, उप सचिव वंदना, हिमांशी कुमार, भारत भूषण, हरदेव सिंह, प्रधुम्न रघुवंशी, चैतन्य कुमार, पुनीत कुमार, कुनाल, स्नेहा पाठक, नरेश कुमार, सुनील भारद्वाज, नरेश कांडपाल, नरेन्द्र कोच, सौरभ राजपूत और पेफी, अभाविप, स्केचर रनिंग क्लब के पदाधिकारियों ने इंडिया गेट पर उनका स्वागत कर उनके जज़्बे, हौंसले और दृढ़संकल्प को सराहा।  

रिलेटेड पोस्ट्स