एएफसी महिला ओलम्पिक क्वालीफायर्स का ड्रॉ जारी

ग्रुप-सी में भारत के साथ तीन टीमें
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय महिला फुटबॉल टीम को एएफसी महिला ओलम्पिक क्वालीफायर्स राउंड-2 के लिए जापान, वियतमान और मेजबान उज्बेकिस्तान के साथ मुश्किल ग्रुप-सी में शामिल किया गया है। क्वालिफायर्स का गुरुवार को ड्रॉ निकाला गया और यह टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से एक नवंबर तक खेल जाएगा। भारत ने किर्गिस्तान को 5-0 और 4-0 से हराकर राउंड-2 के लिए क्वालिफाई किया था। 
भारतीय टीम ग्रुप-सी में सबसे नीची रैंकिंग (61) वाली टीम है। वहीं, 2012 ओलंपिक रजत पदक विजेता जापान की विश्व रैंकिंग 11 है। इस साल महिला विश्वकप में पदार्पण करने वाला वियतनाम 33वें और उज्बेकिस्तान 50वें स्थान पर है। भारत राउंड-1 क्वालिफायर्स में किर्गिस्तान के खिलाफ शीर्ष पर रहा था। इसके अलावा भारतीय टीम उज्बेकिस्तान के खिलाफ एक दोस्ताना मुकाबले में इंजुरी समय में 2-3 से हार गई थी।
भारत 2019 में वियतनाम के खिलाफ पिछली बार दोस्ताना मुकाबले में खेला था जहां मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। वहीं, जापान से भारत को पिछली बार 1997 एशियाई महिला चैंपियनशिप में हार मिली थी। तीन ग्रुपों की विजेता और सर्वश्रेष्ठ उप विजेता सहित चार टीमें राउंड-3 के लिए आगे बढ़ेंगी जिसमें वे होम और अवे प्रारूप में मुकाबले होंगे। अगले साल ओलम्पिक के लिए महिला फुटबाल स्पर्धा के लिए एशिया से दो स्थानों को सुरक्षित रखा गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स