दूसरे दिन 15 में से 9 हरियाणा के पहलवानों ने मारी बाजी

एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए पहलवानों का चयन
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उत्कृष्ट केंद्र, बहालगढ़ व एनआईएस पटियाला में एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित अंडर-17 व अंडर-23 एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप के ट्रायल प्रक्रिया के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 15 पहलवानों ने बिश्केक का टिकट कटाया। दूसरे दिन भी हरियाणा के पहलवानों का दबदबा रहा। चयनित पहलवानों में से 9 हरियाणा से हैं। सोनीपत में दूसरे दिन साई की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा व एडहॉक कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर ट्रायल शुरू कराए।
किर्गिस्तान के बिश्केक शहर में होने वाली प्रतियोगिता के ट्रायल सोनीपत के बहालगढ़ स्थित साई सेंटर व पंजाब के पटियाला स्थित एनआईएस में कराए जा रहे हैं। सोनीपत में ट्रायल प्रक्रिया की चयन समिति में एडहॉक कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा, साई में कुश्ती दल के मुख्य प्रशिक्षक जगमिंदर सिंह व अर्जुन अवार्डी पहलवान रमेश कुमार गुलिया, प्रतियोगिता निदेशक ज्ञान सिंह, प्रतियोगिता मैनेजर राजीव तोमर व कुलदीप सिंह मौजूद रहे। 
एनआईएस, पटियाला में साई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक कर्नल राज सिंह बिश्नोई, एडहॉक कमेटी सदस्य सुमा शिरूर, प्रतियोगिता निदेशक अशोक गर्ग, प्रतियोगिता प्रबंधक अनिल मान, द्रोणाचार्य अवार्डी महा सिंह राव मौजूद रहे। चयन समिति के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह बाजवा ने बताया कि दूसरे दिन 5 भार वर्ग में पहलवानों का चयन किया गया। चयन के लिए सोनीपत में 144 पहलवानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पटियाला में महिला वर्ग में 75 तथा पुरूषों के ग्रीको रोमन वर्ग में 68 पहलवानों ने ट्रायल में भाग लिया।
ग्रीको रोमन वर्ग में 45 किलो में प्रांजिल दिल्ली, 51 किलो में मन्नू यादव छत्तीसगढ़ व 55 किलो में सूरज हरियाणा का चयन हुआ। वहीं अंडर-23 में 86 किलो में मनोज हरियाणा और 97 किलो में नितेश हरियाणा का चयन किया गया। महिला वर्ग के 40 किलो में रचना हरियाणा, 46 किलो में मुस्कान हरियाणा व 49 किलो में दृष्टि दिल्ली का चयन हुआ। वहीं अंडर-23 में 68 किलो में राधिका हरियाणा और 72 किलो में ज्योति बेरवाल हरियाणा ने अपना टिकट कटाया। सोनीपत में हुए ट्रायल में अंडर-17 फ्रीस्टाइल में 45 किलोग्राम में धनराज महाराष्ट्र, 51 किलो में रोहित हरियाणा व 55 किलो में अंकुश हरियाणा का चयन हुआ। वहीं अंडर-23 में 86 किलो में संदीप सिंह पंजाब और 97 किलो में प्रवीण कुमार हरियाणा अपना चयन कराने में कामयाब रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स