पांच साल बाद फुटबाल में टकराएंगे भारत-पाकिस्तान

सैफ कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को वीजा का इंतजार
सर्वोच्च फीफा रैकिंग की टीम होगी लेबनान
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत और पाकिस्तान पांच साल बाद फुटबाल में टकराने जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच मुकाबला 21 जून से चार जुलाई को बंगलूरू में होने वाले सैफ कप में होगा। आठ देशों के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम भेजने जा रहा है। उसे अभी वीजा नहीं मिला है, लेकिन अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) को उम्मीद है कि पाकिस्तान को वीजा मिल जाएगा।
एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे और दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ के महासचिव अनवर उल हक की अगुवाई में बुधवार को 14वें सैफ कप का ड्रॉ निकाला गया। आठ बार के विजेता और चार बार के उपविजेता भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल के साथ जगह मिली है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 जून को कांतीरावा स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप बी में लेबनान, मालद्वीव, भूटान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। इस बार टूर्नामेंट को और अधिक सशक्त बनाने के लिए दक्षिण एशिया से बाहर की दो टीमों कुवैत और लेबनान को आमंत्रित किया गया है।
टूर्नामेंट में लेबनान सर्वोच्च फीफा रैंकिंग की टीम होगी। उसकी रैंकिंग 99 है। भारत 101 रैकिंग के साथ दूसरी वरीय टीम होगी। पाकिस्तान 195 के साथ सबसे निचली वरीय टीम होगी। ग्रुप मैच राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले जाएंगे। दोनों ग्रुप में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। भारत और पाकिस्तान अंतिम बार सितंबर, 2018 में खेले थे। यह मुकाबला ढाका में सैफ कप केसेमीफाइनल में हुआ था, जिसमें भारत 3-1 से जीता था। भारत और पाकिस्तान आधिकारिक रूप से फुटबाल में 20 बार टकरा चुके हैं, जिसमें 12 से अधिक मौकों पर भारत को जीत मिली है। कल्याण चौबे के मुताबिक लेबनान और कुवैत अपनी नंबर एक टीमें भेजेंगे। भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमेच का कहना है कि यह टूर्नामेंट अगले वर्ष होने वाले एएफसी कप के लिए अच्छी तैयारियां होगा।
वीजा की प्रक्रिया हुई शुरू
पाकिस्तान को वीजा दिए जाने के मामले में फुटबाल संघ संबंधित मंत्रालय से समन्वय रखेगा। मुझे नहीं लगता है इसमें कोई दिक्कत आएगी। वीजा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। थोड़े ही समय में हमें इसका पता लग जाएगा।-शाजी प्रभाकरन, महासचिव एआईएफएफ
सैफ कप में भारत के मैच
भारत-पाकिस्तान-21 जून
भारत-नेपाल-24 जून
भारत-कुवैत-27 जून
दोनों सेमीफाइनल-1 जुलाई
फाइनल-चार जुलाई

रिलेटेड पोस्ट्स