एसआईटी के सामने पेश हुए बृजभूषण, कई घंटे पूछताछ
जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण एसआईटी के सामने पेश हुए। एसआईटी ने उनसे कई घंटे तक पूछताछ की। बाद में उनके बयान दर्ज किये गए। एसआईटी ने अन्य आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर के बयान भी दर्ज किये।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृजभूषण ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। एसआईटी ने उनसे अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज और साक्ष्य देने को कहा है। पुलिस ने कहा कि अब तक 30 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। अन्य के दर्ज किए जाने हैं। इसके बाद आगे पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच करने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट मिल गयी है। जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीमों को उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और हरियाणा भेजा गया है। हालांकि, अब तक यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान का बयान ही मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज हुआ है। जल्द ही बाकी 6 महिला पहलवानों के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किए जाएंगे।
दिल्ली पुलिस ने सौंपी स्टेटस रिपोर्ट
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल की विशेष अदालत को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी। साथ ही, बताया कि मामले की जांच करने के लिए महिला डीसीपी की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई है। सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने अदालत को बताया कि इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई है और अनुरोध किया गया है कि मामले की नेचर को देखते हुए इसे किसी के साथ साझा न किया जाए। दिल्ली पुलिस द्वारा गठित एसआईटी से रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए अदालत ने मामले की सुनवाई 27 मई तय की है।