बुजुर्ग एथलीट रामकिशन शर्मा के जोश और जज्बे को सलाम

76 की उम्र में बेंगलुरु में जीते छह मेडल
अब तक 131 गोल्ड, 18 सिल्वर व 4 ब्रांज मेडल जीतकर नया इतिहास बना चुके
खेलपथ संवाद
चरखी-दादरी।
बाढड़ा निवासी रामकिशन शर्मा ने एक बार फिर अपनी खेल प्रतिभा का जलवा दिखाया है। उन्होंने 27 से 30 मार्च तक कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित 42वीं नेशनल वेटरन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 4 स्वर्ण व 2 रजत पदक समेत 6 मेडल हासिल जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया।
रामकिशन शर्मा ने 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। रामकिशन शर्मा ने प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़, ऊंचीकूद, 4 गुणा 400 मीटर दौड़ और 100 मीटर बाधा दौड़ प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक तथा लम्बीकूद और 4 गुणा 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया। इससे पहले पिछले साल भी बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा ने आठ राज्यों के अलग-अलग खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तथा फाइनल मुकाबलों में सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, चार गुणा सौ व चार गुणा दो सौ मीटर रिले दौड़, तीन सौ मीटर बाधा दौड़ में प्रथम रहकर छह स्वर्ण पदक हासिल किए थे। इसके अलावा एथलेटिक्स की लम्बी कूद में सिल्वर मेडल जीता था। रामकिशन शर्मा पिछले 20 वर्षों से खेल क्षेत्र में सक्रिय हैं। वह अब तक 131 गोल्ड, 18 सिल्वर व 4 ब्रांज मेडल जीतकर नया इतिहास बना चुके हैं। कस्बे के खेलप्रेमियों ने रामकिशन शर्मा को बधाई देते हुए सरकार से उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए आर्थिक मदद की मांग की है। ब्राह्मण सभा सिदौलिया खाप सरंक्षक विजय मोटू, महासचिव अतर सिंह भांडवा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पदकों का अंबार लगाने वाले वयोवृद्ध खिलाड़ी की अब तक सरकार कोई मदद नहीं कर पाई है। उनका पहले भी कई बार विदेशी स्पर्धाओं के लिए चयन हो गया था लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह नहीं पहुंच पाए। उनकी इस उपलब्धि पर युवा जनहित ट्रस्ट के मोहित फोगाट, अशोक वर्मा, अजय टोनी, संजय शर्मा, शिव कुमार आदि ने उन्हें जीत की बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स