सत्र के दूसरे खिताब पर होगी सात्विक-चिराग की नजर

एकल में पीवी सिंधू और श्रीकांत से भी उम्मीद
नई दिल्ली।
स्विस ओपन बैडमिंटन में युगल चैम्पियन बनने वाली सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी मंगलवार से शुरू होने वाले मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में इसी लय को जारी रखना चाहेगी, जबकि पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत भी फॉर्म में लौटने की उम्मीद लगाए होंगे।
सात्विक और चिराग ने रविवार को चीन के रेन जियांग यु और टान कियांग को फाइनल में 21-19 24-22 से हराकर भारत के लिए इस सत्र का पहला खिताब जीता था। अब 2022 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और दुनिया की छठे नंबर की भारतीय जोड़ी एक और सुपर 300 खिताब अपने नाम करना चाहेंगी, जिसमें वे अपने अभियान की शुरुआत जापान के अयातो एंडो और युता ताकेई के खिलाफ करेंगे। 
बासेल में एकल सितारों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसमें सिंधू चोट के कारण लंबे समय के ब्रेक के बाद वापसी में जूझती नजर आईं और श्रीकांत भी लय में नहीं आ सके। दूसरी वरीय सिंधू 2023 में पिछले कुछ टूर्नामेंट में दूसरे दौर की बाधा पार नहीं कर सकी हैं, वह अपने अभियान की शुरुआत एक क्वालिफायर के खिलाफ करेंगी और उम्मीद लगाए होंगी कि ड्रॉ में आगे तक पहुंचे।
पुरुष एकल में पूर्व नंबर एक श्रीकांत को पांचवीं वरीयता मिली है, वह पहले मुकाबले में थाईलैंड के सितहीकोम थामासिन के सामने होंगे, जबकि राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ की भिड़ंत मलयेशिया के एनजी जे योंग से होगी। महिला एकल में मालविका बनसोड का अभियान डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसेन के खिलाफ आरंभ होगा, जबकि आकर्षि कश्यप कनाडा की मिचेले ली के सामने होंगी। वहीं साइना नेहवाल पहले दौर में तीसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से भिड़ेंगी।
एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की उभरती हुई पुरुष युगल जोड़ी स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमले और मैथ्यूज ग्रिमले से भिड़ेगी जबकि कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पांजाला का सामना एक क्वालिफायर से होगा। समीर वर्मा और बी साई प्रणीत का सामना पहले दौर में क्रमश: आयरलैंड के एनहाट एनगुएन और नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ से होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स