सीईओ पद बना भारतीय ओलम्पिक संघ के गले की फांस

अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने आईओए से सीईओ की नियुक्ति पर मांगा जवाब
नए सिरे से तैयार होंगी विज्ञापन की शर्तेंः पीटी ऊषा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से तय संविधान के अनुसार अब तक सीईओ नियुक्ति नहीं करने पर जवाब मांग लिया है। आईओए का चुनाव 10 दिसंबर को हुआ था। आईओए के नए संविधान के अनुसार उसे एक माह के अंदर 25 करोड़ रुपये के सालाना टर्न ओवर रखने वाला सीईओ नियुक्त करना था। अब आईओए ने सीईओ नहीं मिलने का हवाला देकर आईओसी से तीन माह का समय मांगा है।
आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा की ओर से आईओसी के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सहायक निदेशक जेरोम पोइवे को लिखा गया है कि उनकी ओर से सीईओ की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी थी। सात लोगों ने आवेदन किया, जिसमें सिर्फ एक ही शर्तों को पूरा करता था। मामले को कार्यकारिणी में रखा गया, जिसमें नए सिरे से विज्ञापन निकालने का फैसला हुआ है।
आईओसी को कहा गया है कि इस बार विज्ञापन विस्तृत और नई शर्तों के साथ निकाला जाएगा। विज्ञापन के लिए नए सिरे से शर्तें एक बार फिर कार्यकारिणी में तय की जाएंगी। अभी कार्यकारिणी बैठक की तिथि तय नहीं हुई है। देखने वाली बात यह होगी विज्ञापन की शर्तें आईओसी से मंजूर आईओए के संविधान के अनुसार होंगी या नहीं। 
सूत्र यह बताते हैं कि आईओए के ज्यादातर सदस्य सीईओ के लिए तय शर्तों को हल्का करने के पक्ष में हैं। आईओसी सीईओ की नियुक्ति के लिए आईओए को तीन माह का समय देती है या नहीं यह भी देखना होगा। आईओसी कार्यकारिणी बोर्ड की बैठक सोमवार को शुरू हो चुकी है, जो दो दिन चलेगी। इसमें अगर इस मामले को रखा गया तो आईओए एक बार फिर मुुश्किल में फंस सकती है।

रिलेटेड पोस्ट्स