सोनीपत साई में महिला पहलवानों के अभ्यास को मिली मंजूरी

एशियन चैम्पियनशिप की तैयारी, 39 महिला पहलवानों का शिविर आज से
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उत्तरी क्षेत्र केंद्र, बहालगढ़ में महिला पहलवानों के अभ्यास शिविर की मंजूरी मिल गई है। ओवरसाइट कमेटी की तरफ से जारी सूची के बाद साई में बुधवार से 39 महिला पहलवानों का शिविर लगाया जाएगा। इसमें एशियन चैम्पियनशिप के लिए चयनित सभी 10 महिला पहलवानों के साथ ही राष्ट्रीय स्तर की 29 अन्य महिला पहलवान शामिल हैं। शिविर का आयोजन 22 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा। इसमें महिला पहलवान एशियन चैम्पियनशिप की तैयारी करेंगी। साई में ग्रीको रोमन के 33 व फ्रीस्टाइल के 36 पुरुष पहलवानों का शिविर पहले से चल रहा है।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच विवाद के बाद लखनऊ में लगने वाला भारतीय महिला पहलवानों का अभ्यास शिविर रद्द कर दिया गया था। जंतर-मंतर पर धरना देने वाली अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों ने भी महिला पहलवानों का अभ्यास शिविर लखनऊ की बजाय सोनीपत में लगाने की मांग उठाई थी। पहलवानों की मांग पर सोमवार को दिल्ली साई से कुश्ती की परियोजना अधिकारी पूनम बेनीवाल व कुश्ती प्रभारी विजय भट्ट ने साई केंद्र बहालगढ़ पहुंचकर यहां शिविर की व्यवस्था का जायजा लिया था। जिसके एक दिन बाद ही साई की तरफ से शिविर बहालगढ़ में लगाने की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है। साथ ही इसके लिए 39 पहलवानों के नाम की घोषणा कर दी है।
ये पहलवान करेंगी अभ्यास
शिविर में नीलम, निर्मला, शिवानी पवार, नेहा, अंतिम, पूजा जाट, पूजा गहलोत, स्वाति, सीतो, अंजू, रजनी, मंशी यादव, अंशु मलिक, सरिता, मानसी, रीना, सिमरन, सोनम मलिक, सारिका, वैष्णवी, सोनिका, मनीषा, मोनिका, तनु मलिक, सुमित्रा, निशा, राधिका, अनु, आरजू, रीतिका, निक्की, प्रतीक्षा, एन. टॉम्बी देवी, प्रिया, बिपाशा व किरण शामिल है। इसमें सभी 9 भारवर्ग में चार-चार व 76 किलो भार वर्ग में तीन पहलवान शामिल हैं।
विदेश जाएंगे बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट
भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष व पहलवानों में हुए विवाद के बाद अभ्यास से दूर चल रहे ओलंपियन मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट एडवांस अभ्यास के लिए विदेश जाएंगे। इसका पूरा खर्च ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत वहन किया जाएगा। युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) तथा टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) से पहलवान बजरंग पूनिया ने किर्गिस्तान के चोलपोन-अटा और विनेश फोगाट ने पोलैंड के स्पाला में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भेजने का अनुरोध किया था। जिसे मंगलवार को मंजूरी दे दी गई। बजरंग पूनिया जहां 16 दिन विदेश में रहकर अभ्यास करेंगे वहीं विनेश फोगाट को 11 दिन के लिए प्रशिक्षण की मंजूरी दी गई है। जल्द ही दोनों पहलवानों के रवानगी की तिथि घोषित कर उन्हें जानकारी दी जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स