केरल के खिलाड़ी मैच छोड़ मैदान से बाहर निकले

भारतीय फुटबॉल लीग में बवाल, सुनील छेत्री के गोल पर विवाद
खेलपथ संवाद
बेंगलुरु।
इंडियन सुपर लीग में शुक्रवार को बेंगलुरु एफसी और केरल ब्लास्टर्स के बीच मैच में भारी ड्रामा देखने को मिला। श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले जा रहे प्लेऑफ मैच के दौरान बेंगलुरु और केरल की टीमों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद केरल के खिलाड़ी विरोध में लाइव मैच बीच में छोड़कर मैदान से बाहर निकल गए।
यह घटना मैच के एक्स्ट्रा टाइम के दौरान हुआ। बेंगलुरु एफसी के कप्तान सुनील छेत्री के गोल पर यह विवाद शुरू हुआ और फिर हाईवोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया। इंडियन सुपर लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम किसी फैसले के विरोध में बीच मैच में मैदान छोड़कर बाहर निकल गई हो।
केरल के खिलाड़ियों के मैदान से बाहर जाने के बाद करीब आधे घंटे बाद मैच के ऑफिशियल्स ने घोषणा की कि सुनील छेत्री का गोल सही था और बेंगलुरु की टीम ने 1-0 से मैच जीत लिया है। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। अंतिम चार में उनका मुकाबला मुंबई से होगा। 
दरअसल, पूरी घटना मैच के दौरान एक्स्ट्रा टाइम में 98वें मिनट की है। केरल के बॉक्स के बाहर से बेंगलुरु की टीम को रेफरी ने फाउल पर फ्री किक ऑफर किया। इसके बाद रेफरी ने बेंगलुरु की टीम को जल्द से जल्द फ्री-किक लेने कहा। फुटबॉल के पास बेंगलुरु के छेत्री समेत तीन खिलाड़ी मौजूद थे। आमतौर पर फ्री किक होने पर रेफरी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के सामने एक वॉल बनाता है। इसके लिए वह लकीर खींचता है, लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ। रेफरी के विसल के बाद केरल के गोलकीपर अपने खिलाड़ियों को कुछ बता रहे थे। तब तक सुनील छेत्री ने किक लिया और गेंद गोलपोस्ट के अंदर चली गई। केरल के खिलाड़ियों का कहना था कि जब उनका गोलकीपर तैयार नहीं था तो इजाजत कैसे दी गई।
वहीं, बेंगलुरु की टीम का कहना था कि रेफरी ने उन्हें परमीशन दिया था। इसके बाद केरल के खिलाड़ी रेफरी से भिड़ गए। केरल के कोच ने भी रेफरी से बात की और फिर अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुला लिया। इसके बाद वह फिर से खेलने के लिए वापस नहीं लौटे। मैच के बाद सुनील छेत्री ने कहा कि उन्होंने फ्री किक के दौरान रेफरी और विपक्षी टीम से पूछा कि क्या वह वॉल बनवाने नहीं जा रहे हैं। इस पर रेफरी ने कहा था हां बिल्कुल आप फ्री-किक लीजिए। तब केरल के भी खिलाड़ी वहीं थे। उन्होंने भी सुना था। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स