अपनी ही पट्टियों पर सांप सूंघ गया भारतीय दिग्गजों को

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का टॉप-ऑर्डर फ्लॉप
खेलपथ संवाद
इंदौर।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का पलड़ा भारी होने के बावजूद खिलाड़ियों का प्रदर्शन चयनकर्ताओं के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। नागपुर और दिल्ली में खेले गए मुकाबलों में भले ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली, लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ी रन बनाने के लिए जूझते दिखे हैं।
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज सीरीज में कुल 100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। ऐसा लग रहा है मानों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फंसाने के लिए भारत ने जो जाल बुनी थी उसमें उसके बल्लेबाज खुद ही फंस गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकलना बंद हो गया है। 
नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 263 रनों के जवाब में भारत रोहित शर्मा के 120 रनों की बदौलत पहली पारी में बढ़त बनाने के साथ मुकाबला भी जीतने में कामयाब रहा था। रोहित के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन दिया। उस मुकाबले में केएल राहुल 20 तो चेतेश्वर पुजारा सात रन पर ही पवेलियन लौट गए थे। विराट कोहली ने केवल 12 रन बनाया।
भारत के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। नागपुर के बाद दिल्ली में भी भारतीय टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों की हालत खराब ही रही। नागपुर में शतक लगाने के बाद दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा दोनों पारियों में महज 32 और 31 रन पर ही आउट हो गए। वहीं, इंदौर में रोहित ने दोनों पारियों में 12-12 रन बनाए। केएल राहुल और किंग कोहली का बल्ला इस बार भी खामोश रहा।
अब तक खेले गए टेस्ट मुकाबलों की पांच पारियों में रोहित ने करीब 48 की औसत से 207 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रखने वाले विराट कोहली टेस्ट में फिर एक बार खराब फॉर्म में दिखे। इस सीरीज में पांच पारियों में उन्होंने 24 की औसत से 111 रन बनाए हैं। 
टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी भारतीय मैदानों पर रन बनाने से चूक रहे हैं। इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी से पहले तक 13 की औसत से 39 रन बनाए थे। हालांकि, इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 59 रन बनाए। राहुल के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन पारियों में केवल 38 रन ही निकला। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुस्त दिखे। उन्होंने दो पारी में महज 26 रन का ही योगदान दिया।
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की भी हालत कुछ ऐसी ही है। टी20 फॉर्मेट के नंबर-वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टेस्ट में फ्लॉप हो गए। पहले मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने महज आठ रन ही बनाए थे। भारतीय टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में रुकावट खड़ी कर सकता है।
इंदौर में रोहित ने 12 और 12 रन, शुभमन ने 21 और पांच रन, पुजारा ने एक और 59 रन, विराट कोहली ने 22 और 13 रन, रवींद्र जडेजा ने चार और सात रन, श्रेयस अय्यर ने 0 और 26 रन, श्रीकर भरत ने 12 और तीन रन, अक्षर पटेल ने 12 और 15* रन, अश्विन ने तीन और 16 रन बनाए।
भारत की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही है। मैच की बात करें तो पहली पारी में भारत ने 109 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए थे। कंगारुओं को 88 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाए और इस तरह 75 रन की बढ़त हासिल की और 76 रन का लक्ष्य रखा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स