मिस्र के टूर्नामेंट में भी नहीं खेलेंगे दिग्गज भारतीय पहलवान

विनेश, बजरंग और रवि दहिया की ना, 27 पहलवानों की टीम घोषित
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत के शीर्ष पहलवानों विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने मिस्र में होने वाले रैंकिंग टूर्नामेंट में भाग न लेने का निर्णय किया है। यह एक महीने में दूसरी बार है कि जबकि विनेश, बजरंग, रवि दहिया, दीपक पूनिया, अंशु मलिक, संगीता फोगाट और संगीता मोर जैसे पहलवान ने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में न जाने का निर्णय लिया है।
टूर्नामेंट 23 फरवरी से 26 फरवरी तक होगा। इससे पहले ये पहलवान क्रोएशिया में होने वाले जगरेब ओपन में भी नहीं गए थे। उनका कहना था कि टूर्नामेंट के लिए उनकी तैयारी नहीं है। दिग्गज मैरीकॉम के नेतृत्व में एक निरीक्षण समिति भारतीय कुश्ती महासंघ के कामकाज देख रही है।
उसने 27 पहलवानों का नाम इस टूर्नामेंट के लिए तय किया है, इनमें नौ फ्री स्टाइल और 10 ग्रीको रोमन के पहलवन हैं। यह टूर्नामेंट इस साल होने वाली सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में वरीयता तय करने के हिसाब से महत्वपूर्ण है।
टीम : ग्रीको रोमन : मनजीत (55 भारवर्ग), विक्रम (60 भारवर्ग), करणजीत (67), नितिन(63), आशू (67), अंकित गुलिया (72), एस अजन (77), रोहित दहिया (82), नरिंदर चीमा (97), नवीन (130 भारवर्ग)।
फ्री स्टाइल : उदित (57 भारवर्ग), पंकज (61), सुजीत (65), सागर जगलान (74), प्रदीप (79), जोंटी कुमार (86), पृथ्वीराज पाटिल (92), साहिल (97 भारवर्ग), दिनेश (125 भारवर्ग)।
महिला वर्ग : सुषमा शौकीन (55 भारवर्ग), सितो (57), सिमरन(59), सुमित्रा (62), भतेरी (65), राधिका (68), रीतिका (72), किरन (76 भारवर्ग)।

रिलेटेड पोस्ट्स