स्लम सॉकर लॉरेस पुरस्कार के लिए नामांकित
दिल्ली में अनाथ बच्चों को फुटबॉल की सीख
शैली फ्रेजर, स्वियातेक वर्ष की महिला खिलाड़ी के लिए नामांकित
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। दिल्ली में अनाथ बच्चों को पढ़ाने और फुटबाल सिखाने वाली परियोजना स्लम सॉकर को प्रतिष्ठित लॉरेस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। इसका नामांकन लॉरेस खेलों में अच्छाई वर्ग के लिए किया गया है। यह अवॉर्ड खेलों के जरिए बच्चों और युवाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए दिया जाता है। अवॉर्ड के लिए स्लम सॉकर का मुकाबला चार अन्य प्रतियोगियों से होगा।
मेसी, एम्बाप्पे, नडाल वर्ष का खिलाड़ी बनने की दौड़ में
वर्ष का खिलाड़ी वर्ग के लिए अर्जेंटीना को विश्वकप जिताने वाले लियोनल मेसी, फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले फ्रांस के किलियम एम्बाप्पे, फार्मूला-1 ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन और पहले भी इस अवॉर्ड को जीत चुके राफेल नडाल के अलावा तीन बार पोलवॉल्ट का विश्वकीर्तिमान भंग कर चुके मोंडो डुप्लांटिस, एनबीए सितारे स्टीफन करी को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किए गए हैं।
वर्ष की महिला खिलाड़ी के लिए यूजीन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली जमैका की स्प्रिंटर शैली एन फ्रेजर और अमेरिका की सिडनी मैक्लॉलिन के अलावा तैराक कैटी लेडेकी, फुटबालर एलेक्सिया पुटेलास, अल्पाइन स्कीअर मिकेला शिफरिन, टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक को नामांकित किया गया है। वर्ष की टीम के अवॉर्ड के लिए फुटबाल विश्वकप जीतने वाली अर्जेंटीना, 14वां ला लिगा खिताब जीतने वाली रियल मैड्रिड, एनबीए चैंपियन गोल्डन स्टेट वॉरियर्स, रेडबुल रेसिंग टीम, इंग्लैंड की महिला फुटबाल टीम, फ्रांस की रग्बी टीम को नामांकित किया गया है। टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज और एलीना रिबाकीना वर्ष के ब्रेकथ्रू अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है