ईरान में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने जीता स्वर्ण पदक

फिर हिजाब पहनने के लिए किया गया मजबूर
तेहरान।
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी तान्या हेमंत ने रविवार (पांच फरवरी) को ईरान की राजधानी तेहरान में 31वें ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट को जीत लिया। उन्होंने महिला एकल के फाइनल में शीर्ष वरीय और हमवतन तसनीम मीर को सीधे गेम में हरा दिया। दिन के सबसे छोटे मैच में तान्या के सामने तसनीम नहीं टिक पाईं। तान्या ने मुकाबले को 21-7, 21-11 से अपने नाम कर लिया।
बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट में तसनीम पर तान्या की यह पहली जीत भी थी। तसनीम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में तान्या को हराया था। मैच जीतने के बाद तान्या के साथ पदक समारोह के दौरान अजीबोगरीब वाकया हुआ। उन्हें हिजाब पहनने के लिए कहा गया। पिछली बार जब तसनीम ने खिताब जीता था तब भी यह नियम लागू था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट के आयोजकों ने पहले ही यह बता दिया था कि पोडियम पर पहुंचने वाली खिलाड़ियों को हिजाब पहनना होगा। दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला मैचों के दौरान पुरुष दर्शकों को अनुमति नहीं दी गई थी। प्रवेश द्वार पर 'पुरुषों की अनुमति नहीं' लिखा एक बोर्ड लटका हुआ था।
रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट में पहली बार मिश्रित युगल मैच हुए थे। महिलाओं के मैच सुबह और पुरुषों के दोपहर में आयोजित हुए। महिलाओं के मैचों में सभी मैच अधिकारी महिलाएं थीं। इस टूर्नामेंट में अपनी बेटियों के साथ गए पिता को भी मैच देखने को नहीं मिला। सिर्फ मिश्रित युगल के दौरान ही पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मैच देखने की अनुमति मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स