कुश्ती में 23 साल के आशु ने दिलाया भारत को दूसरा पदक

जगरेब ओपन में कांस्य पदक अपने नाम किया
खेलपथ संवाद
जगरेब।
एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता आशु ने रविवार को जगरेब ओपन रैंकिंग सीरीज के समापन के दिन ग्रीको-रोमन वर्ग में भारत के लिए 67 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता। 23 वर्षीय पहलवान ने लिथुआनिया के एडोमास ग्रिगलियुनास को 5-0 से हराकर भारत की तालिका में दूसरा कांस्य पदक जोड़ा।
अंडर -23 विश्व चैम्पियन, फ्रीस्टाइल पहलवान अमन सहरावत ने शुरुआती दिन पुरुषों की 57 किग्रा कांस्य पदक जीता था। क्वालिफिकेशन राउंड में ईरान के रेजा महदी अब्बासी को 9-0 से हारने वाले आशु ने रेपेचेज मुकाबलों में जोरदार वापसी करते हुए हंगरी के एडम फोइलेक को 8-0 से हराया और फिर नॉर्वे के हावर्ड जोर्जेंसन को 9-0 से हराकर पदक दौर में जगह बनाई।

रिलेटेड पोस्ट्स