हरियाणा के बुजुर्ग बालकिशन ने जीते दो स्वर्ण सहित तीन मेडल

पेसिफिक अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन 
खेलपथ संवाद
चरखी दादरी।
हरियाणा के युवा ही नहीं बुजुर्ग भी खेल के मैदान में किसी से पीछे नहीं हैं। गांव द्वारका निवासी बुजुर्ग मास्टर बालकिशन ने गोवा में आयोजित पेसिफिक अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड सहित कुल तीन मेडल हासिल किए हैं। गोवा के बंबोलिम स्टेडियम में पेसिफिक अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर तथा पड़ोसी देशों के लगभग 250 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। 
प्रतियोगिता में बाढड़ा उपमंडल के गांव द्वारका निवासी मास्टर बालकिशन ने 60 वर्ष आयुवर्ग में लम्बी कूद में 4.22 मीटर दूरी तय कर पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं ट्रिपल जम्प में 8.54 मीटर की दूरी तय कर वे दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा उन्होंने 200 मीटर की दौड़ 29 सेकेंड में पूरी कर पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। प्रवक्ता शिशुपाल, पूर्व सरपंच डॉ. लालचंद, अरविंद मान, नरेश द्वारका, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी उमेद सिंह चांदवास, पूर्व सूबेदार रामानंद मलिक, भीम सिंह मलिक, मास्टर हरिसिंह आर्य गोपी ने उन्हें जीत की बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स