वीजा नहीं मिलने से एयरपोर्ट से बैरंग लौटे कोच और पहलवान

क्रोएशिया में हो रही रैंकिंग सीरीज में नहीं खेल पाएंगे कई पहलवान
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
भारतीय कुश्ती महासंघ और शीर्ष पहलवानों के बीच चल रहे विवाद के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं। क्रोएशिया के जगरेब में एक से 5 फरवरी तक होनी वाली रैंकिंग सीरीज जगरेब ओपन में जाने वाले पहलवानों और कोच को वीजा नहीं मिलने से एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर में केवल सात पहलवान व अन्य सहयोगी क्रोएशिया जा पाए। वीजा नहीं मिलने से तीन पहलवान घंटों इंतजार के बाद वापस लौट आए। इसके बाद ग्रीको रोमन के 11 पहलवानों में से अभी तक सिर्फ 6 को ही वीजा मिल सका है बाकी 5 के वीजा के बारे में अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।
क्रोएशिया में होने वाली रैंकिंग सीरीज के लिए 55 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की गई थी। इनमें से दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पहलवानों ने खेलने से इंकार कर दिया था। बाकी पहलवानों, कोच व अन्य सहयोगियों को अंतिम समय तक वीजा नहीं मिल सका। फ्री स्टाइल और महिला पहलवानों के साथ चीफ कोच व अन्य सहयोगियों को मिलाकर 22 सदस्य सोमवार रात को 10 बजे के आसपास दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे, रात को डेढ़ बजे इनकी फ्लाइट थी लेकिन वीजा नहीं मिलने से ये लोग नहीं जा पाए। मंगलवार दोपहर में चार पुरुष व तीन महिला पहलवानों को ही वीजा मिल सका। इसके साथ चार कोच, एक फिजियो व एक मसाजर को वीजा मिल सका। इसके बाद वे क्रोएशिया जा पाए। वहीं तीन पहलवानों को घंटों इंतजार के बाद भी वीजा नहीं मिला, तो वापस लौट आए।
चर्चा है कि कुश्ती महासंघ पहलवानों के वीजा के लिए सप्ताह भर पहले आवेदन करता था, लेकिन इस बार पहलवानों के आरोप लगाने के बाद से संघ के पदाधिकारियों की गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने 27 जनवरी को वीजा आवेदन के लिए पहलवानों का पासपोर्ट लिया। 28 जनवरी को कई पहलवानों के बायोमेट्रिक लिए गए। देर से अप्लाई करना वीजा न मिलने की वजह बन गई।
इन पहलवानों व कोच ने ली फ्लाइट
फ्रीस्टाइल के पंकज, अमन, पृथ्वीराज व विशाल कालीरमण के साथ मुख्य कोच जगमिंद्र सिंह व प्रवेश और महिला पहलवानों में भतेरी, राधिका व किरण के साथ मुख्य कोच विरेंद्र दहिया जा पाए। सुजीत, विक्की व सागर इंतजार के बाद एयरपोर्ट से वापस लौट आए क्योंकि उनके जाने का कोई फायदा नहीं था, कारण जब तक वे पहुंचते तब तक उनके मुकाबले हो चुके होंगे। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, रवि कुमार दहिया, दीपक पूनिया, अंशु मलिक व सरिता मोर, अंजू के साथ कई अन्य पहलवानों ने प्रतियोगिता में भाग लेने से इंकार कर दिया था।
ग्रीको रोमन के पांच पहलवान अधर में लटके
ग्रीको रोमन के ज्ञानेंद्र, आशु, सज्जन, सुनील, नवीन, सागर और मुख्य कोच हरगोबिंद सिंह को ही वीजा मिल सका है, बाकी पांच अन्य पहलवानों के जाने पर संशय है। ग्रीको रोमन के पहलवानों की मंगलवार रात को दो बजे की फ्लाइट है। वहीं पिछले साल तुर्की में हुई रैंकिंग सीरीज में भारत ने कई पदक जीते थे। इस बार की रैंकिंग सीरीज में पदकों के साथ विजेताओं को कैश अवार्ड भी मिलना है। पहलवानों के भाग न लेने से उनका भारी नुकसान हो गया।

रिलेटेड पोस्ट्स