साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन से हटीं

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भी नाम वापस लिया
बैंकाक।
राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी थाईलैंड ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि हाल ही में कूल्हे की चोट से पूरी तरह उबरने में नाकाम रहे हैं। सात्विक को इस महीने की शुरुआत में इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी और उन्हें नई दिल्ली में टूर्नामेंट के बीच में ही हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
दुनिया की छठे नम्बर की जोड़ी में से आधे चिराग ने कहा, ' चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है, इसलिए थाईलैंड से नहीं खेलूंगा। अब हमारी निगाह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप पर है।'शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी, मलयेशिया ओपन सुपर 1000 के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
सात्विक-चिराग को पहले दौर में चीनी ताइपे की सु चिंग हेंग और ये होंग वेई से भिड़ना था। वास्तव में 210,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट की चमक फीकी पड़ गई क्योंकि पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल और मालविका बंसोड़ सहित कई भारतीय खिलाड़ियोंं ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। साइना को पहले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट का सामना करना था, बंसोड़ को शीर्ष वरीयता प्राप्त और पूर्व विश्व चैम्पियन रत्चानोक इंतानोन के खिलाफ पहला मैच खेलना था। महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय और अश्मिता चालिहा ही हिस्सा लेंगी।
पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद गारगा और विष्णुवर्द्धन गौड़ नहीं खेलेंगे। अब इशान भटनागर और साई प्रतीक के अलवा पीएस रविकृष्णा और शंकर प्रसाद उदयकुमार की जोड़ी होड़ में हैं। पुरुष एकल में बी साई प्रणीत को पहले ही दौर में चीन के लू गुआंग जू से खेलना है।

रिलेटेड पोस्ट्स