मध्यप्रदेश के आठ शहरों में होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स

छह हजार खिलाड़ी 29 खेलों में दिखाएंगे जौहर
खेलपथ संवाद
भोपाल।
मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होना है। इसमें देश छह हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। मध्य प्रदेश के आठ शहरों के अलावा दिल्ली में इन इवेंट होंगे। 30 जनवरी को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा वहीं, समापन समारोह 11 फरवरी को भोपाल में ही होगा।
मध्यप्रदेश के भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, महेश्वर, मंडला और उज्जैन में खेलों के आयोजन होंगे। खेलो इंडिया यूश गेम्स में कुल 29 अलग-अलग खेलों में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें से एक खेल ट्रैक-साइक्लिंग का आयोजन दिल्ली में होगा। भोपाल को सबसे ज्यादा नौ खेलों की मेजबानी मिली है। दिल्ली के अलावा महेश्वर और बालाघाट ही दो ऐसे जगह हैं जिन्हें सिर्फ एक-एक खेलों की मेजबानी मिली है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल 11 खेलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव किया जाएगा। एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, कबड्डी, योगासन और मलखंभ का प्रसारण किया जाना है। भोपाल के शौर्य इस्मारक में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 की मशाल, थीम सांग और मस्कट का अनावरण किया गया था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिमोट का बटन दबाकर यूथ गेम्स के थीम सांग का अनावरण किया और अमरकंटक मशाल को रवाना किया। तब शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि जनवरी मध्य प्रदेश के लिए स्वर्णिम महीना है। इस महीने हो रहे कई आयोजनों से मध्य प्रदेश उत्साह और उमंग से भरा है। यूथ गेम्स के आयोजन से प्रदेश में खेलमय वातावरण है। मैं खिलाड़ियों को कहता हूं कि खूब पढ़ो और खेलो भी। हम खेलों के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
जानें किस शहर में कौन सा खेल होगा
भोपाल- एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग, कायाकिंग-केनोयिंग, रोइंग, वॉलीबॉल, जूडो, स्वीमिंग, बालाघाट- फुटबॉल (महिला), ग्वालियर- बैडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक, कलारीपयट्टू, इंदौर- बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबॉल (पुरुष), टेनिस, जबलपुर- तीरंदाजी, खो-खो, तलवारबाजी, रोड-साइक्लिंग, मंडला- थांग-ता, गतका, उज्जैन- योगासन, मलखम्ब, महेश्वर- सलालम, दिल्ली- ट्रैक-साइक्लिंग।

रिलेटेड पोस्ट्स