सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
ऑस्ट्रेलियन ओपनः जोकोविच ने दर्ज की लगातार 25वीं जीत
मेलबर्न। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी सोमवार (23 जनवरी) को मेलबर्न में चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। दोनों ने उरुग्वे के एरियल बेहार और जापान के मकोतो निनोमिया को हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की। मिर्जा और बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने कोर्ट 7 पर अपने विरोधियों को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (11-9) से हराया। सानिया महिला युगल में बाहर हो चुकी हैं। यह उनके करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम है। वह मिश्रित युगल में ट्रॉफी जीतकर यादगार अंत करना चाहेंगी।
दूसरी ओर, सर्बिया के नोवाक जोकोविच पुरुष एकल के अंतिम आठ में पहुंच गए। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को 6-2, 6-1, 6-2 से मात दी। अब उनकी टक्कर रूस के आंद्रे रूबलेव से होगी, जिन्होंने होल्गर रुने को 6-3, 3-6, 6-3, 4-6, 7-6 (11-9) से पराजित किया। अपने 22वें ग्रैंडस्लैम और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 10 वें खिताब का लक्ष्य लेकर बढ़ रहे जोकोविच ने इस ग्रैंडस्लैम में लगातार अपनी 25वीं जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में पिछली हार उन्हें 2018 में हयुन चुंग के खिलाफ मिली थी।
इस बीच अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खेल रहे बेन शेल्टन ने जेजे वोल्फ 6-7, 6-2, 6-7, 7-6, 6-2 से पराजित किया। इसके अलावा टॉमी पॉल ने राबर्टो बातिस्ता अगुट को 6-2, 4-6, 6-2, 7-5 से हराया। अमेरिका के शेल्टन और हमवतन टॉमी पॉल की क्वार्टर फाइनल में टक्कर होगी।
मगदा लिनेटे पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-8 में
पांचवीं वरीयता प्राप्त अर्यना सबालेंका ने बेलिंडा बेनसिक को 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सबालेंका की टक्कर डोना वेकिक से होगी जिन्होंने लिंडा को 6-2, 1-6, 6-3 से हराया। अन्य प्री क्वार्टर में मगदा लिनेटे ने चौथी वरीयता की कैरोलिन गार्सिया को 7-6 (3) 6-4 से हरा दिया। वह पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-8 में पहुंची हैं। मगदा की टक्कर कैरोलिना प्लिसकोवा से होगी, जिन्होंने झांग शुएई को सीधे सेटों में 6-0, 6-4 से हराया। शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक और दूसरे नंबर की ओंस जैबुएर बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में तीसरे नंबर की जेसिका पेगुला अंतिम आठ में पहुंचने वालीं श्रेष्ठ रैंकिंग की खिलाड़ी हैं।