पीवी सिंधु इंडिया ओपन के पहले ही राउंड में हारीं

लक्ष्य सेन ने एचएस प्रणय को किया बाहर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
ओलम्पिक में दो पदक जीत चुकीं भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इंडिया ओपन के पहले राउंड में बाहर हो गईं। वहीं, गत चैम्पियन लक्ष्य सेन ने नई दिल्ली में हमवतन एचएस प्रणय को सीधे गेमों में हरा दिया। विश्व नंबर-7 और पूर्व चैम्पियन सिंधु को थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग ने उलटफेर का शिकार बनाया। कटेथोंग ने सीधे गेमों में मैच जीतकर अगले दौर में अपना स्थान पक्का किया।
दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी कटेथोंग ने सिंधु को 21-12, 22-20 से हराया। सिंधु को पिछले साल इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कटेथोंग ने ही हराया था। लक्ष्य सेन की बात करें तो दुनिया के 12वें नंबर के इस खिलाड़ी ने नौवें नंबर के प्रणय को बाहर कर दिया। मलयेशिया ओपन में प्रणय ने लक्ष्य को हराया, लेकिन इस बार जीत हासिल नहीं कर पाए। लक्ष्य ने 21-14, 21-15 से मैच जीतकर अगले दौर में अपना स्थान पक्का किया।
सेन ने मैच के बाद कहा, "मैं शुरुआत से ही लय में था। अपनी लेंथ और डिफेंस ठीक से हासिल करने में सफल रहा था। मलयेशिया ओपन में मैं शटल को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं था। आज मेरे स्मैश और हाफ स्मैश काम कर रहे थे।" 
दूसरी ओर, गत चैम्पियन सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमले को पुरुष युगल के पहले मैच में 21-13, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने भी अपने पहले मैच में जीत हासिल की। दोनों ने फ्रांस की खिलाड़ी मार्गोट लैम्बर्ट और ऐनी ट्रान पर 22-20 17-21 21-18 से जीत दर्ज की। अन्य भारतीयों में एन सिक्की रेड्डी और उनकी नई महिला युगल जोड़ीदार श्रुति मिश्रा जर्मनी की लिंडा एफलर और इसाबेल लोहाउ से 17-21 19-21 से हार गईं।

रिलेटेड पोस्ट्स