हरियाणा सरकार ने कैश अवॉर्ड राशि बढ़ाई

नेशनल गेम्स के खिलाड़ियों पर मुख्यमंत्री मेहरबान
खेलपथ संवाद
चण्डीगढ़।
इस बार नेशनल गेम्स में रिकॉर्डतोड़ 116 मेडल जीतने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री खिलाड़ियों पर विशेष मेहरबानी दिखाई है। मुख्यमंत्री ने इस बार इन खिलाड़ियों को स्पेशल चांस देते हुए कैश अवॉर्ड की राशि बढ़ा दी है। पहले गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतने पर 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपये का कैश अवॉर्ड दिया जाता था। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने इसे बढ़ाकर 7 लाख, 5 लाख और 3 लाख रुपये कर दिया है। इसके अलावा, इस बार जो खेल हरियाणा की खेल पॉलिसी में नहीं आते हैं, उनके खिलाड़ियों को भी कैश अवॉर्ड दिया जाएगा। साथ ही जिन खिलाड़ियों में नेशनल गेम्स प्रतिभागी रहे हैं, उनको अलग से 51 हजार रुपये दिए जाएंगे।
खास बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की तर्ज पर ही इन खिलाड़ियों से भी कैश अवॉर्ड के लिए कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा, बल्कि सूची के आधार पर आगामी 15 से 20 दिनों में कैश अवॉर्ड राशि इनके खातों में डाल दी जाएगी। टीम इवेंट में विजेता रहे खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत मेडल जीतने वाली ही कैश अवॉर्ड राशि दी जाएगी। इस बारे में खेल निदेशक पंकज नैन ने कहा कि आगामी 15 से 20 दिनों में सभी खिलाड़ियों के खाते में कैश अवार्ड राशि भेज दी जाएगी। इसके लिए उन्हें कोई आवेदन नहीं करना होगा। इसके अलावा, प्राइवेट खेल नर्सरियों के कोच और खिलाड़ियों की राशि भी 15 दिनों में उनके खातों में भेजी जाएगी।
कैश अवॉर्ड लेने में खिलाड़ियों के सामने आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए यह फैसला लिया गया है। पहले खिलाड़ियों को मेडल जीतने के बाद शपथ पत्र समेत एक फार्म भरना पड़ता था। इसके बाद विभाग उसकी जांच करके ही अवॉर्ड राशि जारी करता था। विभाग का मानना है कि सभी खिलाड़ियों का पूरा डाटा विभाग के पास पहले से ही मौजूद है। दूसरा, जब भी कोई खिलाड़ी बाहर खेलने जाता है तो उसकी सूचना भी विभाग के पास होती है और मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची भी विभाग के पास आती है। इसलिए अब जब भी कोई खिलाड़ी नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर मेडल जीतता है तो उसको कहीं पर भी भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी। उसका डेटा संबंधित फेडरेशन से लिया जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स