विश्व कप हॉकी में भारत और इंग्लैंड मैच गोलरहित ड्रॉ

स्पेन ने वेल्स को 5-1 से हराकर खाता खोला
खेलपथ संवाद
राउरकेला।
भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप हॉकी पूल डी का मैच रविवार को गोलरहित बराबरी पर छूटा। पिछले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी दोनों टीमों ने 4-4 से ड्रॉ खेला था। आज के मैच में दोनों टीमों को कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी गोल नहीं हो सका। भारत ने पहले मैच में स्पेन को और इंग्लैंड ने वेल्स को हराया था। गोल औसत के मामले में इंग्लैंड भारत से तीन गोल से आगे है।
विश्व कप हाॅकी में मार्क रेयना और मार्क मिरालेस के 2-2 गोल की मदद से स्पेन ने रविवार को यहां पूल डी में वेल्स को 5-1 से हराकर पहली जीत दर्ज की। रेयना और मिरालेस के अलावा कप्तान अल्वारो इग्लेसियास ने भी स्पेन की ओर से एक गोल किया। वेल्स की ओर से एकमात्र गोल 52वें मिनट में जेम्स कार्सन ने किया। स्पेन की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है, जबकि वेल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। स्पेन की टीम पूल के अपने अंतिम मैच में 19 जनवरी को भुवनेश्वर में इंग्लैंड से भिड़ेगी जबकि वेल्स का सामना भारत से होगा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स