ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना को मिली जीत
इंग्लैंड के बाद भारत ने भी हासिल किए तीन अंक
खेलपथ संवाद
राउरकेला। विश्व कप हॉकी में आस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, भारत और इंग्लैंड ने जीत से आगाज किया है। 2016 के रियो ओलम्पिक की चैम्पियन अर्जेंटीना ने विश्व कप का आगाज जीत से जरूर किया, लेकिन विश्व नंबर 14 दक्षिण अफ्रीका को हराने में उसके पसीने छूट गए। अर्जेंटीना 42वें मिनट में कैसेला माइको के एकमात्र गोल की बदौलत 1-0 से जीता। आधे समय तक दोनों टीमें गोलरहित थीं। अंतिम क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका ने बराबरी की भरसक कोशिश की, लेकिन अर्जेंटीनी रक्षकों ने उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए। अर्जेंटीना 16 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला फ्रांस से होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से रौंद दिया है। इस जीत के साथ टीम तीन अंक और गोल अंतर में अर्जेंटीना से बेहतर होकर ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंच गई है। इससे पहले ग्रुप-ए में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रेग टॉम ने मैच का पहला गोल आठवें मिनट में दागा। इसके बाद 26वें मिनट में ओगिलवी फ्लिन ने गोल किया। हेवार्ड जेरेमी ने 26वें और 28वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 4-0 की बढ़त दिला दी। हाफटाइम तक स्कोर यही रहा। दूसरे हाफ में क्रेग टॉम ने 31वें मिनट, हेवर्ड ने 38वें मिनट, क्रेग टॉम ने 44वें मिनट और 53वें मिनट में विकहैम टॉम ने गोल दाग ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8-0 से जीत दिलाई।
मेजबान भारत ने स्पेन को 2-0 से हराकर विश्वकप में शानदार आगाज किया। राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह की गोल की बदौलत टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पिछले तीन मैचों से स्पेन के खिलाफ जीत नहीं मिलने के क्रम को भी तोड़ दिया। भारत की यह विश्वकप में स्पेन के खिलाफ सात मैचों में तीसरी जीत रही, तीन मुकाबले में स्पेन जीता, जबकि एक ड्रॉ रहा। अंतिम बार विश्वकप में भारत ने स्पेन को 2002 के विश्वकप में 3-0 से हराया था।
इंग्लैंड ने पूल डी के मुकाबले में वेल्स को 5-0 से हरा दिया। पार्क निकोल्स ने पहले ही मिनट में मैदानी गोल कर टीम इंग्लैंड का खाता खोला। लियम ने 27वें और 37वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किए, जबकि रॉपर फिल ने 41वें और बैंडुरॉक निकोलस ने 57वें मिनट में मैदानी गोल किए।