श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा और शरत कमल का कमाल
अपने-अपने मुकाबले जीतकर विश्व चैम्पियनशिप का टिकट पाया
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित स्पर्धा की स्वर्ण पदक विजेता श्रीजा अकुला, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा ने मई में होने वाली डरबन विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसीसी) फाइनल्स में एकल स्पर्धा के लिए अपनी जगह पक्की की। तीनों खिलाड़ियों ने एशियन डब्ल्यूटीटीसी उपमहाद्वीपीय चरण के अंतिम-16 में अपने-अपने मुकाबले जीतकर विश्व चैम्पियनशिप का टिकट पाया।
श्रीजा ने चीनी ताइपे की चेन जू यू को 11-2, 5-11, 2-11, 5-11, 13-11, 11-9, 11-8 से शिकस्त दी। उधर, विश्व के 47वें नंबर के खिलाड़ी शरत कमल ने ईरान के अहमदियान अमीन को 13-11, 11-3, 10-12, 11-7, 11-6 से हरा दिया। मनिका ने हांगकांग की झू चेंगझू को 13-11, 11-9, 11-6, 11-8 से हरा दिया। मनिका ने मिश्रित युगल में भी जीत दर्ज की। मनिका और जी साथियान ने जापान के हिरोतो शिनोजुका और मियू की जोड़ी को 11-9, 12-10, 11-7, 5-11, 11-7 से हराया। मनिका और साथियान ने विश्व चैंपियनशिप में मिश्रित स्पर्धा के लिए जगह बनाई।
साथियान और शरत कमल ने कतर के मोहम्मद अब्दुल वहाब और खलील अल मोहम्मदी को 11-5, 11-0, 11-9, 11-8 से हराकर विश्व चैंपियनशिप के लिए जगह पक्की की। एशियाई डब्ल्यूटीटीसी के जरिये पुरुष एकल में 25, महिला एकल में 28, पुरुष युगल में 14 और महिला युगल में 12 के साथ मिश्रित युगल में आठ कोटे दिए जाने थे। हर देश से चार पुरुष और चार महिला खिलाड़ियों को ही प्रवेश मिलेगा।