लक्ष्य सेन को हराकर आगे बढ़े प्रणय
पीवी सिंधु को पहले ही दौर में कैरालिना मारिन ने हराया
कुआलालम्पुर। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु बुधवार को चोट के बाद वापसी करते हुए मलयेशियाई ओपन में अपने पहले ही मैच में हार गईं। वहीं, एचएस प्रणय ने बुधवार को हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। छठी वरीय सिंधु पिछले साल अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद खेल रही थीं। स्वर्ण जीतने के बाद उनके बाएं टखने में चोट लगी थी।
सिंधु को पहले दौर में स्पेन की ओलंपिक चैंपियन कैरालिना मारिन ने 59 मिनट में 21-12, 10-21, 21-15 से हरा दिया। इससे पहले विश्व के आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए उत्तराखंड के सेन को 22-24, 21-12, 21-18 से शिकस्त दी। उनका अगले दौर में सामना इंडोनेशिया के चिको औरा ड्वी वारडोयो से होगा।
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी कोरिया के चोई सोल ग्यू और किम वोन हो को 21-16, 21-13 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। मालविका बनसोड़ को पहले दौर की बाधा को पार नहीं कर सकीं और उन्हें कोरिया की एन सी यंग से 9-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी भट और शिखा गौतम की महिला डबल्स जोड़ी थाईलैंड की सुपिसारा पावसमप्रान और पुतिता सुपाजिराकुल की जोड़ी से 10-21, 12-21 से हार गई।