शिवा, मनीष सेमीफाइनल में, राष्ट्रमंडल खेल विजेता गौरव हारे
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
हिसार। विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता असम के शिवा थापा और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सेना के मनीष कौशिक ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 63.5 भार वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी (60) को रेलवे के वरिंदर सिंह ने पराजित कर अंतिम चार में जगह बना ली।
सेना के मोहम्मद हुसामुद्दीन (57) और रेलवे के रोहित टोकस (67), गौरव साहनी (48), सुमित (75) ने भी अपने भार वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बना ली। शिवा ने पंजाब के आशुतोष और मनीष ने मणिपुर के रोहित सिंह को 5-0 से हराया। दोनों बड़े मुक्केबाज सेमीफाइनल में आपस में भिड़ेंगे। गौरव को हराने वाले वरिंदर सेमीफाइनल में यूपी के सुनील चौहान से भिड़ेंगे। हुसामुद्दीन ने यूपी के मनीष राठौड़ और गोविंद सहानी ने इसी राज्य के विकास सिंह को 5-0 के अंतर से हराया।