फोर्ट विलियम पोलो चैलेंज कप पर आर्मर्ड कॉर्प्स टीम का कब्जा
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों ने दोनों टीमों की प्रशंसा की
खेलपथ संवाद
कोलकाता। सेना की पूर्वी कमान के तत्वावधान में आयोजित कोलकाता पोलो सीजन- 2022 के अंतर्गत फोर्ट विलियम चैलेंज कप का फाइनल मुकाबला रविवार को महानगर के रायल कलकत्ता टर्फ क्लब (आरसीटीसी) के पैट विलियमसन पोलो ग्राउंड में खेला गया। कॉर्प्स ऑफ आर्टिलरी और कॉर्प्स आफ आर्मर्ड टीम के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में आर्मर्ड कॉर्प्स की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते देते हुए शानदार जीत हासिल की और ट्राफी पर कब्जा जमाया। दोनों ही टीमों के शानदार खेल प्रदर्शन को सराहा गया।
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने इस मैच का लुत्फ उठाया। कर्नल नवनीत सिंह ने मैच रैफरी की भूमिका निभाई। अधिकारियों ने बताया कि इस पोलो टूर्नामेंट के तहत राइजिंग सन पोलो कप का फाइनल व अंतिम मुकाबला 30 दिसम्बर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। उसी दौरान विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले 21 दिसम्बर को यहां खेले गए आर्मी कमांडर्स पोलो कप का फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा था और दो फाइनलिस्ट आर्मी सप्लाई कोर (एएससी) एवं आर्मर्ड कॉर्प्स- आर्टिलरी टीम के बीच खेला गया मैच दो-दो गोल से ड्रा रहा था। इसके बाद दोनों टीमों को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। गौरतलब है कि पूर्वी सेना कमान की ओर से हर साल कोलकाता में पोलो टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।