एशियाई कुश्ती की 2023 में मेजबानी करेगी दिल्ली

रैंकिंग सीरीज में पहलवानों को मिलेगी वजन में दो किलो तक की छूट
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने घोषणा की है कि 2023 सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन नयी दिल्ली में 28 मार्च से दो अप्रैल तक किया जाएगा। अगले साल से होने वाली रैंकिंग सीरीज के दौरान पहलवानों को उनके वजन में दो किलो तक की छूट दी जाएगी।
नयी दिल्ली में एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन 3 साल में दो बार होगा। दिल्ली ने 2020 में भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। दो किलोग्राम छूट को यूडब्ल्यूडब्ल्यू ब्यूरो ने सोमवार को स्वीकृति दी जब इसने 2023 के कैलेंडर को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की। यूडब्ल्यूडब्ल्यू के अनुसार, ‘ब्यूरो के समक्ष भार वर्ग में दो किलोग्राम की छूट से पहलवान भविष्य की रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिताओं में अधिक भार वर्ग की जगह अपनी पसंद के भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश कर पाएंगे।’

रिलेटेड पोस्ट्स