वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पाकिस्तान की राह मुश्किल

इंग्लैंड की जीत से भारत को मिला फायदा
दुबई।
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है। बाबर आजम एंड कंपनी इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट गंवा चुकी है और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में चौथे से छठे स्थान पर लुढ़क गई है।
इस सीरीज के शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पास फाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका था। तब टीम के पास पांच घरेलू टेस्ट मैच बचे थे, लेकिन इन पांच में से दो टेस्ट गंवाते ही अब पाकिस्तान की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। अब पाकिस्तान को अगले तीनों टेस्ट जीतने के साथ-साथ दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। पाकिस्तान की टीम अब अगर एक भी टेस्ट हारती है या ड्रॉ करवाती है तो वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। इंग्लैंड के बाद एक और टेस्ट के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 42.42 है। टीम 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सीजन में पांचवीं सीरीज खेल रही है। उसके 11 मैचों के बाद 56 अंक हैं। पाकिस्तान की टीम चार मैच जीती है, पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा। दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। अब पाकिस्तान को बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका पर भी निर्भर रहना होगा। डब्ल्यूटीसी की मौजूदा अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट पर्सेंटेज 75 (%) है और वह शीर्ष पर है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका 60 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ दूसरे स्थान पर है। श्रीलंकाई टीम 53.33 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ तीसरे और भारत 52.08 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड ने अपने सभी छह टेस्ट सीरीज खेल लिए हैं।
टीम 44.44 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ पांचवें स्थान पर रही। पाकिस्तान छठे और वेस्टइंडीज 40.91 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ सातवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड 25.93 प्रतिशत के सात आठवें और बांग्लादेश 13.33 प्रतिशत के साथ नौवें स्थान पर है। पाकिस्तान चाहेगा कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने दोनों टेस्ट मैच हार जाए। हालांकि, रोहित शर्मा (पहले टेस्ट), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी के बावजूद ऐसा होना मुश्किल है। इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज के नतीजों के बाद अब भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल में अंतिम-दो में जगह बना सकती है।
भारत को अब कुल मिलाकर छह टेस्ट खेलने हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट के अलावा टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर टीम इंडिया सभी छह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो आसानी से फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। वहीं, टीम इंडिया अगर इनमें एक भी टेस्ट गंवाती है तो उसे ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के साथ अन्य सीरीज पर निर्भर रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। यह दोनों टीमें फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर है।
अगर ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहता है तो भारत के लिए राह और आसान हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के एक या दो टेस्ट जीतने पर टीम इंडिया की राह मुश्किल हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, दूसरे स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत के बीच टक्कर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2023 में इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछला फाइनल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हराया था और टीम चैंपियन बनी थी। 

रिलेटेड पोस्ट्स